IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़ चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर से मुताबिक तेज गेंदबाज मोहसिन खान इंजरी के चलते प्रैक्टिस शुरू नहीं कर पाए हैं और उनकी जगह शार्दुल को इस सीजन धमाल मचाने का मौका मिल रहा है. शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. हाल ही में वो कुछ दिनों से लखनऊ के स्क्वाड के साथ जुड़े हुए दिखाई भी दिए हैं.
🚨 THAKUR TO LUCKNOW SUPER GIANTS 🚨
– Shardul Thakur is likely to replace Mohsin Khan in LSG squad for IPL 2025. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/jfWYV7KUBW---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2025
मोहसिन खान का इंजरी अपडेट
भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में मोहसिन खान के घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद से ही वो क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम का फास्ट बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बिखरता हुआ नजर आ रहा है. मयंक यादव भी बैक इंजरी के चलते आधे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
मेगा ऑक्शन में नहीं बिके शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदना जरूरी नहीं समझा था. उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. घरेलू क्रिकेट में इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. आईपीएल में भी वो 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं और लखनऊ उनकी छठी टीम होगी. गेंदबाजी में वो 92 पारियों में 95 विकेट झटक चुके हैं तो वहीं बल्ले से भी उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025, KKR vs RCB: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले मैच का मजा? जानें कोलकाता का वेदर अपडेट