IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन में हर दिन नए मैच के साथ जंग रोमांचक होती जा रही है. इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसों की बारिश की तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए. अनसोल्ड खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी था. बाद में लखनऊ की टीम ने शार्दुल को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया.
हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया कि कैसे एक दिग्गज के फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदली है. अगर उनका कॉल नहीं आता तो वो आज आईपीएल में नहीं खेल रहे होते. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये दिग्गज जिसने लखनऊ को दिलाया ये मैच विनर खिलाड़ी.
जहीर खान ने दिलाई शार्दुल को LSG में एंट्री
शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर जहीर खान का उनके पास कॉल किया और निराश ना होने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद मैंने काउंटी खेलने का मन बना लिया था. जब मैं रणजी खेल रहा था तब जहीर खान का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने कहा कि तुम्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है तो निराश मत होना.’
Shardul Thakur said – “I planned to play County Cricket if I was not picked in the IPL. Zaheer Khan had called me when in Ranji Trophy and he told me that you may called in as a replacement so don’t switch yourself off”. pic.twitter.com/yR82Cpa042
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 27, 2025
आईपीएल 2025 में चमके शार्दुल
आईपीएल 2025 में एंट्री होते ही शार्दुल को पहले ही मैच में खेलने का मौका भी मिला. इस मैच में उनकी टीम तो हार गई लेकिन उनके प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 विकेट झटक टीम के लिए मैच जीत की नींव रखी. फिलहाल इस सीजन में उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट हासिल कर लिए हैं और पर्पल कैप होल्डर हैं.
SHARDUL THAKUR – PURPLE CAP HOLDER AFTER BEING UNSOLD. 🥶 pic.twitter.com/CubMyG2WSK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: DC से बाहर होते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, इस फ्रेंचाइजी के लिए कर रहा रनों की बारिश