---Advertisement---

 
क्रिकेट

शार्दुल ठाकुर की खुलने वाली है किस्मत! इस बड़ी सीरीज के साथ करेंगे टेस्ट में वापसी

शार्दुल ठाकुर की टेस्ट टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें सीधे सीनियर स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है, जिससे उनकी किस्मत एक बार फिर चमकने वाली है.

Shardul Thakur

बीसीसीआई एक ओर जहां आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की तारीखों और प्लेऑफ संरचना को लेकर माथापच्ची कर रही है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की अगली बड़ी रेड-बॉल चुनौती- इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज- के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं. Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता सीनियर टीम के लिए खाका लगभग तय कर चुके हैं.

इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टेस्ट टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

---Advertisement---

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन अब चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहम भूमिका में देख रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल को सीधे सीनियर टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है. उनका ऑलराउंड कौशल- गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाजी- टीम इंडिया के लिए एक मजबूत कड़ी साबित हो सकता है.

---Advertisement---

इंग्लैंड टूर के लिए कब होगा

गौरतलब है कि 2021 के इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को कई बार संकट से उबारा था. अब एक बार फिर चयनकर्ता उनकी अनुभवपूर्ण मौजूदगी को टीम में लाना चाहते हैं, खासकर जब रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नेतृत्व में बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है. सीनियर टेस्ट टीम का ऐलान 23 मई को किया जाएगा और उसी दिन शार्दुल की वापसी पर मुहर लगने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप, PSL के बाद इन टूर्नामेंट्स को भी करना पड़ा बंद

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.