---Advertisement---

 
क्रिकेट

अजिंक्य रहाणे के बाद ये खिलाड़ी बनेगा मुंबई का कप्तान! बल्ले और गेंद दोनों से मचा चुका है धमाल

Shardul Thakur: अजिंक्य रहाणे के कप्तानी पद से हटने के बाद शार्दुल ठाकुर को आगामी रणजी सीजन के लिए मुंबई का कप्तान बनाया जा सकता है. ठाकुर को हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.

Shardul Thakur
Shardul Thakur

Shardul Thakur will captain Mumbai Ranji Team: भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अगले रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. रहाणे ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि अब एक नए कप्तान को तैयार करने का सही समय आ गया है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रहाणे के बाद कौन मुंबई का कप्तान बनेगा? इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मुंबई का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.

शार्दुल ठाकुर करेंगे मुंबई टीम की कप्तानी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अगले रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. ठाकुर का मुंबई की कप्तानी करना हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. उन्हें हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई की सीनियर चयन समिति ने सीजन से पहले रहाणे से बात की थी और भविष्य के कप्तान पद के उम्मीदवारों के बारे में उनकी राय ली थी.

---Advertisement---

ठाकुर का शानदार प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर लंबे समय से मुंबई रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाया है. उन्होंने विकेटों के लेने के साथ-साथ निचले क्रम में रन बनाकर भी मुंबई को मुश्किल स्थितियों से उबारा है. ठाकुर ने साल 2012 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक मुंबई के लिए 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

---Advertisement---

ठाकुर ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए 505 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने 9 मैचों में 35 विकेट भी लिए थे. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2025-26 सीजन में 42 बार की रणजी चैंपियन टीम का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है.

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी कप्तानी

रहाणे ने 20 अगस्त को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर मुंबई रणजी टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. हालांकि, वह एक खिलाड़ी के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. रहाणे ने लिखा. “मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना ​​है कि नए लीडर को तैयार करने का यह सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है. मैं एक खिलाड़ी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ और @MumbaiCricAssoc के साथ अपना सफर जारी रखूंगा ताकि हम और ज़्यादा ट्रॉफियाँ जीत सकें. इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है.”

बता दें कि, रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023/24 सीजन 7 साल के अंतराल के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था. उन्होंने 2024/25 सीजन में चैंपियन और शेष भारत टीम के बीच खेली जाने वाली ईरानी ट्रॉफी भी जीती थी.

ये भी पढ़ें- ‘Asia Cup स्क्वॉड में जगह मिलने के लायक नहीं…’ हर्षित राणा के सिलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.