IPL 2026: दोगुनी हुई मुंबई इंडियंस की ताकत, हार्दिक पांड्या का साथ देने आया एक और स्टार ऑलराउंडर
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन के पहले एक बड़ी ट्रेड डील पूरी हो गई है. मुंबई टीम में हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए एक स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हो चुकी है. इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से टीम की ताकत अब और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में एक और स्टार ऑलराउंडर शामिल हो गया है. इस ऑलाउंडर के टीम में शामिल होने से मुंबई की टीम अब पहले से और भी ज्यादा मजबूत होती दिख रही है. पिछले सीजन में ये खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलता हुआ नजर आया था. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में इस ऑलराउंडर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदना जरूरी नहीं समझा था लेकिन बाद में टूर्नामेंट में एंट्री होने पर इस खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया था.
पुढील स्टेशन: 𝗚𝗛𝗔𝗥 🏠🥹
Shardul, welcome to the city of dreams – our home 💙✨ pic.twitter.com/z8lBDyA0jq---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2025
2 करोड़ में हो गई ट्रेड डील
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे. आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी 2 करोड़ की ट्रेड डील कर टीम में शामिल कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की गई है.
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब के साथ साल 2015 में की थी. अब तक वो 6 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और मुंबई उनके लिए छठी फ्रेंचाइजी होगी. आईपीएल करियर में शार्दुल सबसे ज्यादा साल सीएसके के लिए खेले हैं. पिछले सीजन लखनऊ के लिए खेलने वाले शार्दुल ने गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए थे. उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 105 मैच खेले हैं जिसमें 102 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्लेबाजी में उनको ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था.