---Advertisement---

 
क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में एंट्री की शशि थरूर ने उठाई मांग, BCCI और सेलेक्टर्स को टैग कर कही ये बात

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन भी धमाकेदार शतक जड़कर तलहका मचाया. उनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी कर दी है.

Vaibhav Suryavashi and Shashi Tharoor
Vaibhav Suryavashi and Shashi Tharoor

Shashi Tharoor on Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल की उम्र में बिहार के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में डंका बजा रखा है. आईपीएल 2025 में धमाकेदार शतक ठोकने के बाद सुर्खियों में आए वैभव ने पूरे साल अपने दमदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई. वह साल 2025 में सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर भी बन चुके हैं.

वैभव ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेल फैंस का दिल जीता. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उन्हें सीधे टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर दी.

---Advertisement---

शशि थरूर ने वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में लेने की उठाई मांग

वैभव सूर्यवंशी 24 दिसंबर को विजय हजारे में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने वैभव के टैलेंट की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी कर दी. थरूर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर वैभव को टीम इंडिया में लेने की मांग की.

थरूर ने कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई को टैग करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “आखिरी बार 14 साल की उम्र में ऐसा क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर था. आज हम सब जानते हैं कि सचिन ने आगे क्या हासिल किया. फिर हम वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में लाने के लिए किस बात का इंतजार कर रहे हैं?”

---Advertisement---

2025 में वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करके भी अपनी अलग पहचान बना ली थी. IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट तक, हर जगह उनका नाम चर्चा में रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में वैभव ने 190 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया. इसी के साथ वैभव इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.

उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और यहां तक कि दिग्गज एबी डिविलियर्स का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले भी वह IPL 2025, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे, एशिया कप राइजिंग स्टार्स, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अंडर-19 एशिया कप में शतक जड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक… इस साल इन 10 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.