टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल चल रहे हैं. खराब स्वास्थय और आर्थिक तंगी को लेकर कांबली अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. उनकी इस स्तिथि को देखते हुए उनके कई पुराने क्रिकेटर साथी उनकी मदद भी कर देते हैं लेकिन मुख्य तौर पर उनकी देखभाल पत्नि एंड्रिया हेविट ही करती हैं. विनोद कांबली ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं और एंड्रिया हेविट उनकी दूसरी पत्नी हैं. हाल ही में दिए एक ताजा इंटरव्यू में एंड्रिया ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने विनोद कांबली को तलाक देने का पूरा मन बना लिया था लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया. उन्होंने अपना मन क्यों बदला आइए आपको बताते हैं.
तलाक का प्लान क्यों हुआ कैंसल
विनोद कांबली की जिंदगी शुरूआती दिनों से ही विवादित रही है. उनकी दूसरी पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि वो विनोद कांबली से तलाक लेने वाली थी. उनके मुताबिक उन्होंने साल 2023 में कांबली से अलग होने का मन बना लिया था और इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी डाल दी थी. लेकिन बाद में कांबली की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने अपनी अर्जी वापसी ले ली और कांबली की देखभाल करने का फैसला किया.
Exclusive: For the first time, Vinod Kambli's wife, Andrea Kambli speaks on one-on-one and soon the interaction will be out on Bunk_The_Class.#andreakambli #vinodkambli #ranjitrophy
— suryanshi pandey (@UnfilteredSP) January 25, 2025
Link : https://t.co/rSReCYlwCo pic.twitter.com/Ria3mchmD4
कांबली से बात करना बंद कर दिया था
इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए एंड्रिया ने कहा की उस दौरान वो काबंली का घर छोड़कर भी चली गई थी औऱ उनसे बात करना भी बंद कर दिया था. आखिरकार परेशान होकर उनको दोबार वापस आना पड़ा और आज भी वो कांबली के देखभाल कर रही हैं.
52 साल के हो चुके विनोद कांबली ने साल 2006 में विदेशी मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की थी. खबरों की मानें को कांबली और एंड्रिया का काफी लंबे समय तक अफेयर चला था जिसके बाद 2006 में शादी हुई थी.
ये भी पढ़िए-IND vs ENG: राजकोट मुकाबले में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री? फिटनेस पर उठ रहे सवालों का मिलेगा जवाब