क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच मिले खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए? क्या रोहित और विराट को लेकर बीसीसीआई की पिछले कुछ साल में दिखाई नरमी अब ज़रूरत से ज्यादा हो गई है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनपर पिछले कुछ महीनों में लगातार चर्चाएं होती रही हैं. इसी मुद्दे पर अब भारतीय क्रिकेट में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शिखर भारतीय क्रिकेट के दोनों बड़े दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के करीबी माने जाते हैं. शिखर ने इसी बात को लेकर पहली बार इशारों ही इशारों में बीसीसीआई को भी नसीहत दे दी है.
The moment shikhar dhawan entered the dressing room.#ShikharDhawan pic.twitter.com/QYfw4rk5GF
---Advertisement---— Hrithik Chaurasia (@hhrithikk) February 24, 2025
शिखर ने दी बीसीसीआई को सलाह
दरअसल शिखर ने कहा है कि घरेलू क्रिकेट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे बड़े नामों पर दबाव बनाना सही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तता के बीच सभी क्रिकेटर्स को भी आराम का पूरा मौका मिलना चाहिए. वैसे शिखर घरेलू क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की मौजूदगी को अच्छा फैसला भी मनाते हैं जिससे दर्शकों के लिए इन मैचों में भी दिलचस्पी पैदा हो सकती है.
शिखर ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि इसे लेकर संतुलित दृष्टिकोण अपनाने में ऐतराज़ नहीं होना चाहिए. ये अच्छा है कि मौजूदा खिलाड़ियों को घरेलू मैच भी खेलना चाहिए, जैसे विराट कुछ हफ्ते पहले दिल्ली के लिए खेले थे और स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. पर उन्हें काफी आराम भी मिलना चाहिए, मैं बस ये कहूंगा कि खिलाड़ियों पर अत्याधिक बोझ नहीं डाला जाना चाहिए.’
SHIKHAR DHAWAN MEETS TEAM INDIA IN BAN MATCH OF CHAMPION TROPHY ❤️pic.twitter.com/nPZN4SShHP
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) February 21, 2025
बीसीसीआई के डंडे का दिखा था असर
गौरतलब है कि 2024 में बीसीसीआई ने अपने सभी कॉन्ट्रैक्टिड क्रिकेटर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं, जिनमें खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलने की बात भी शामिल थी. बीसीसीआई की उसी फरमान का असर घरेलू क्रिकेट सीज़न में भी देखने को मिला था. जहां दलीप ट्रॉफी से लेकर रणजी ट्रॉफी तक भारतीय क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेल रहे कई दिग्गजों ने अपनी घरेलू टीमों के लिए मैच खेले थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने करीब 10 साल बाद और विराट कोहली ने करीब 13 साल बाद घरेलू टीमों के लिए रणजी मैच खेले थे.
शिखर ने शुरू की है नई पारी
सिर्फ भारतीय ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शिखर धवन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में लंबे समय तक खेलने वाले शिखर ने 2024 में ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इन दिनों शिखर दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बतौर कमेंटेटर एक नई पारी खेलते दिख रहे हैं. इस बीच वो पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी गए थे.
ये भी पढ़ें:- लीग क्रिकेट से बेन स्टोक्स की तौबा, क्या टी20 फॉर्मेट से भी लेंगे संन्यास?