---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: टीम इंडिया के खेमे में ‘मिस्टर ICC’ की एंट्री, जडेजा-अय्यर को पछाड़ खास अवॉर्ड ले उड़ा यह होनहार खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद मिस्टर आईसीसी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने अक्षर पटेल को खास अवॉर्ड से नवाजा।

Dhawan Axar Patel

Axar Patel Shikhar Dhawan: दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए पड़ोसी मुल्क की पूरी टीम को सिर्फ 241 रनों पर ढेर किया, तो बल्ले से किंग कोहली का एकतरफा राज रहा। इस जीत के साथ ही रोहित की सेना ने सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में मिली धमाकेदार जीत के बाद भारतीय खेमे में ‘मिस्टर आईसीसी’ की एंट्री हुई। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खास अवॉर्ड देने के लिए टीम इंडिया के खेमे में पहुंचा।

मिस्टर आईसीसी की एंट्री

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन बल्ले और गेंद के साथ फील्ड में भी कमाल का रहा। भातरीय फील्डर्स ने कुछ लाजवाब कैच लपके, तो दो धांसू रनआउट भी किए। फील्ड में खासतौर पर जडेजा और अक्षर पटेल बेहद एक्टिव दिखाई दिए। अक्षर ने बेमिसाल डायरेक्ट थ्रो करते हुए इमाम उल हक को पवेलियन की राह भी दिखाई।

---Advertisement---

वहीं, सऊद शकील का अक्षर ने दमदार कैच भी पकड़ा। अक्षर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड से नवाजा गया। अक्षर को यह अवॉर्ड देने के लिए मिस्टर आईसीसी कहे जाने वाले शिखर धवन टीम इंडिया के खेमे में पहुंचे। धवन ने टीम के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और अक्षर को स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा।

---Advertisement---

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

रोहित की सेना ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से रौंदा। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान के फैसले पर टीम के बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके। बाबर आजम 23 रन बनाकर चलते बने, तो इमाम उल हक सिर्फ 10 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। रिजवान-शकील की पार्टनरशिप का अंत अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान को क्लीन बोल्ड करते हुए किया। इसके बाद तो मानो पाकिस्तान के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई और देखते ही देखते पूरी टीम 241 रन बनाकर ढेर हो गई।

कोहली का यादगार शतक

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन जड़े। वहीं, नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन ठोके। विराट एक छोर को संभालकर खड़े रहे और उन्होंने चौके के साथ टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ एक और यादगार जीत दिलाई। कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 स्थगित होने पर IPL टीमों ने भी तोड़ दी चुप्पी, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के हालात और बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. एक तरफ टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. तो बीसीसीआई के साथ-साथ आईपीएल की हर टीम को भी करोड़ों का नुकसान होता दिख रहा है. लेकिन मुश्किल हालात के बीच आईपीएल टीमों ने एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

View All Shorts