Ahmedabad Plane Crash पर आया रोहित शर्मा, धवन, समेत इन क्रिकेटरों का रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा?
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ाने भरने के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. इस दुखद घटना पर शिखर धवन समेत कई क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Cricketers reaction on Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन उड़ाने भरने के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. इस दुखद घटना से पूरा देश हिल गया है. इस भयानक हादसे पर क्रिकेटरों ने भी शोक जताया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और हरभजन सिंह से लेकर अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिन राशिद खान ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर रोहित शर्मा का रिएक्शन
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर संवेदना व्यक्त व्यक्त की और लिखा, “अहमदाबाद से बहुत दुःखद और परेशान करने वाली खबर. सभी मृतकों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएँ.” वहीं, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “एयरइंडिया अहमदाबाद-लंदन विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. सभी मृतकों के प्रति संवेदना और प्रार्थना. प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक निवासी की सुरक्षा की कामना करता हूँ.”
Instagram story of Rohit Sharma for Ahmedabad incident. 🙏 pic.twitter.com/q3E4QPXeAQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
Instagram story of Suryakumar Yadav for Ahmedabad incident. pic.twitter.com/B5661nxaL7
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
इन क्रिकेटर्स ने भी जताया दुख
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेघानी के निकट हुई दुर्घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के प्रति संवेदना. उनके प्रियजनों के लिए शक्ति और प्रार्थना की कामना करता हूं.”
Thoughts with every soul impacted by the crash near Meghani. Wishing strength and prayers to their loved ones. 🙏
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 12, 2025
वहीं, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के दुखद समाचार से मैं बहुत स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं जो अकल्पनीय दर्द और क्षति को सहन कर रहे हैं. इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
I am utterly shocked and deeply anguished to learn about the tragic Air India plane crash in Ahmedabad. My thoughts and prayers go out to all the victims and their families who are enduring unimaginable pain and loss. In moments like these, words feel so inadequate, but I hope…
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 12, 2025
भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे से बहुत दुखी हूं. मैं यात्रियों, क्रू मेंबर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
Deeply saddened by the Air India flight crash in Ahmedabad today. Prayers for the passengers, crew, and their families.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 12, 2025
इस घटना पर इरफान के भाई पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की घटना के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं. सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”
Very shocked to hear about the #AirIndia Ahmedabad-London flight incident near Ahmedabad airport. Praying for the safety of all passengers and crew. 🙏#PlaneCrash #Ahmedabad
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) June 12, 2025
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी दुख जताया है. राशिद ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
Rashid Khan's Instagram story on the Ahmedabad plane crash. pic.twitter.com/ODbxeMC2yo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2025
एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश
अहमदाबाद में एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 1:38 पर इस फ्लाइट अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ी थी और उसके कुछ देर बाद ही मेघानी नगर इलाके में जाकर क्रैश हो गई. इस फ्लाइट में भारतीय यात्रियों के अलावा 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक भी सवार थे.
Oh god!!!!!
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) June 12, 2025
Watching these visuals it seems no one survived this #Planecrash in Ahmedabad
pic.twitter.com/PJyGVUsBkr
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: जडेजा-शार्दुल बाहर, पहले मैच के लिए संजय बांगर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11