हवा में गेंद, पकड़ने चले तो फिसल गए, फिर भी लेटकर पकड़ लिया कैच, शिमरोन हेटमायर का ‘अजूबा’
CPL 2025: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक ऐसा अजूबा कर के दिखाया, जिसे देख हर किसी की आंखें चौंधिया गईं. खुद हेटमायर को उनके इस कारनामे में यकीन नहीं हुआ. आप भी यहां देखें उनका वायरल वीडियो

CPL 2025: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग का जलवा देखने को मिल रहा है. इस लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर शिमरोन हेटमायर ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे देख कर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने कमाल की फील्डिंग का नजारा पेश किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग हेटमायर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Shimron Hetmyer runs, falls… and STILL takes the catch! One of the best catches ever! 🔥👏🏻 pic.twitter.com/KyPcGiK9ua
---Advertisement---— Cricket Business HQ (@cric_businessHQ) August 21, 2025
लेट कर पकड़ा हेटमायर ने कैच
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की बल्लेबाजी के दौरान शिमरोन हेटमायर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज जेसन होल्डर ने एक दमदार शॉट खेला. बल्लेबाज के शॉट खेलने के बाद गेंद ऊपर हवा में लहर रही थी. हेटमायर जल्दी से गेंद पकड़ने के लिए उसके नीचे पहुंचे लेकिन तभी अचानक उनका पैर फिसला और वो गिर गए. इसके बाद भी उन्होंने बड़ी ही आसानी से लेटकर कैच पकड़ लिया. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हेटमायर का कैच पकड़ने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस कैच को पकड़ने के बाद हेटमायर को मानो खुद ही यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने ये कैच कैसे पूरा कर लिया. कैच लेने के बाद वो कुछ देर तक मैदान पर लेटे ही रह गए. हालांकि हेटमायर बल्ले से इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वो बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 गेंद ही खेल पाए और शून्य के स्कोर पर ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह का शिकार बने. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने इस मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हरा दिया.