प्यार में लांघी धर्म की दीवार, 7 साल बड़ी मुस्लिम लड़की से रचाई शादी, किसी फिल्म से कम नहीं है शिवम दुबे की लव स्टोरी
Shivam Dube-Anjum Khan Love Story: शिवम दुबे की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए खुद से लगभग 7 साल बड़ी मुस्लिम मॉडल अंजुम खान से प्यार किया और फिर शादी की. उनका रिश्ता इतना मजबूत था कि उनके प्यार के आगे जमाने को भी झुकना पड़ा.

Shivam Dube-Anjum Khan Love Story: वो कहते हैं न प्यार में लोग कुछ भी कर जाते हैं. जब किसी को प्यार होता है तो वह जाति, धर्म या उम्र के बंधन को नहीं देखता. कुछ ऐसी ही लव स्टोरी भारतीय स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की रही है. शिवम दुबे ने समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए अपने से लगभग 7 साल बड़ी एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया और फिर सात फेरे लिए. उनकी पत्नी का नाम अंजुम खान है और दोनों ने साल 2021 में शादी की थी.
मुस्लिम होने के चलते दुबे का परिवार भी उनके शादी के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अपने प्यार का साथ नहीं छोड़ा और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शिवम दुबे आज यानी 26 जून को अपना 32वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. इसी मौके पर आइए जानते हैं शिवम दुबे और अंजुम खान की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी लव स्टोरी में काफी अड़चनें आई, लेकिन वे अपने जिद पर अड़े रहे और उनके प्यार की जीत हुई.
प्यार के लिए लांघी धर्म की दीवार
शिवम दुबे और अंजुम खान की लव स्टोरी एक खूबसूरत मिसाल जो समाज की पुरानी सोच को चैलेंज करता है. शिवम जहां हिंदू हैं, वहीं अंजुम एक मुस्लिम परिवार से आती हैं, लेकिन उनके प्यार के आगे धर्म कभी मायने नहीं रखा. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली नजर में ही शिवम ने खुद से 7 साल बड़ी अंजुम को दिल दे बैठे. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार बदल गई और फिर बात शादी तक पहुंच गई. शादी से पहले दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया.
अलग-अलग महजब से आने वाले शिवम और अंजुम ने जुलाई 2021 में हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों के साथ शादी की. उनकी शादी ने ये दिखा दिया कि जब प्यार सच्चा हो, तो धर्म की दीवारें भी कोई मायने नहीं रखतीं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की, लेकिन शिवम और अंजुम ने इन बातों को नजरअंदाज किया. सबसे अच्छी बात ये रही कि दोनों के परिवारों ने पूरी तरह से उनका साथ दिया. शिवम-अंजुम का रिश्ता इतना मजबूत था कि उनके प्यार के आगे जमाने को भी झुकना पड़ा.
कौन हैं अंजुम खान?
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान यूपी की रहने वाली हैं और एक जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. अंजुम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. शिवम और अंजुम आज खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं. ये कपल के अब दो बच्चों के माता-पिता हैं. शादी के एक साल बाद ही 2022 में उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अयान रखा है. वहीं, 2025 में उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने मेहविश रखा है.
शिवम दुबे का क्रिकेट करियर
शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं. शिवम दुबे ने साल 2019 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 35 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 43 रन और 531 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 इंटरनेशनल विकेट भी हैं.
टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ने रिटेन किया था. शिवम ने अब तक 79 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.47 की औसत और 143.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 1859 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी जड़े हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: डेब्यू मैच के बाद ही कट जाएगा साई सुदर्शन का पत्ता? रिप्लेसमेंट की लिस्ट में 3 नाम शामिल