---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: गंभीर ने इस 1 लाइन से खिलाड़ियों में भरा जोश, अब मैदान पर फौजी की तरह लड़ेगी ‘सूर्या ब्रिगेड’

Asia Cup 2025: 2 दिन बाद एशिया कप 2025 का आगाज होगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले कोच गौतम गंभीर ने एक लाइन के जरिए खिलाड़ियों में जोश भरा है. आइए जानते हैं गंभीर ने क्या है...

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 9 सिंतबर से 8 टीमों के बीच यूएई में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टूर्नामेंट से ठीक पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को एक खास संदेश दिया है, जिसने खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूप में जोश भर दिया है. गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि जब भी आप देश के लिए खेलते हैं, तो आपके पास कुछ नया और बड़ा करने का मौका होता है. यही वजह है कि उन्होंने टीम से इस चुनौती को सीने से लगाने और पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने की बात कही है.

गंभीर ने टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को सिर्फ एक लाइन से मोटिवेट किया. गंभीर ने जो भी कहा उसका खुलासा टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में किया है. दुबे ने बताया कि गंभीर ये मानते हैं कि यह ना सिर्फ एशिया कप जीतने का, बल्कि देश के लिए नई कहानी लिखने का बढ़िया मौका है.

---Advertisement---

शिवम दुबे ने किया खुलासा

15 सदस्यीय टीम का हिस्सा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने खुलासा किया कि गंभीर ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि ‘उनके पास देश के लिए कुछ नयाकरने का मौका है और उन्हें इस चुनौती को स्वीकार करके पूरी ताकत से इसका सामना करना चाहिए.’ कोच की ये अहम बात सुनकर खिलाड़ियों ने भी ठाना है कि वो पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे. मतलब साफ है कि टीम मैदान पर फौजी की तरह लड़ेगी.

---Advertisement---

ग्रुप ए में शामिल है टीम इंडिया

एशिया कप 2025 में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई की टीमें हैं. सूर्या ब्रिगेड 10 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी, 14 सितंबर को उसका महामुकाबला पाकिस्तान से होगा और फिर 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ उतरेगी. यह ग्रुप स्टेज के तीनों मैच हैं. टीम इन सभी से मजबूत है. इसलिए माना जा रहा है कि वो आसानी से सुपर 4 में एंट्री करेगी और फाइनल खेलने की प्रबवल दावेदार बनेगी.

सबसे सफल टीम है भारत

टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिलाड़ी मैदान पर 9वां खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. टीम में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: W W W: स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर जिताया फाइनल, देखें VIDEO

25 छक्के 20 चौके: CPL में गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने कायरन पोलार्ड, देखें  VIDEO

रोहित-विराट की वापसी बड़ा अपडेट, 22 दिन बाद मैदान पर बरसा सकते हैं चौके-छक्के

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.