---Advertisement---

क्रिकेट

‘बाबर आजम एक फ्रॉड’, लाइव शो पर शोएब अख्तर ने उड़ाई धज्जियां, हफीज बोले- टीम से करो बाहर

लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की दहलीज पर खड़ा हुआ है। हालांकि, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी भी टूर्नामेंट का फाइनल हो सकता है।

Babar Azam

Babar Azam Shoaib Akhtar: भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से पूरे पाकिस्तान का पारा चढ़ा हुआ है। रिजवान की सेना की हर किसी ने लंका लगा रखी है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दुबई में मिली हार के बाद पूरी टीम को आड़े हाथों लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट के लिए ट्रोल होने वाले बाबर आजम भारत के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया के खिलाफ बाबर के एक और खराब प्रदर्शन ने शोएब अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। अख्तर ने बाबर को फ्रॉड तक बता दिया है। वहीं, मोहम्मद हफीज ने बाबर समेत टीम के सीनियर प्लेयर्स को बाहर बैठाने की हिदायत तक दे डाली है।

बाबर पर फूटा अख्तर का गुस्सा

शोएब अख्तर ने ‘गेम ऑन है’ शो पर बातचीत करते हुए बाबर की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा,”हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली के साथ करते हैं। आप मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर कोहली के हीरो हैं, जिन्होंने 100 सेंचुरी लगाई है और विराट उन्हीं के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। अब बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक-टुक। आपने हीरो की गलत चुना है। आपके सोचने का तरीका ही गलत है। आप शुरुआत से ही फ्रॉड हैं।”

---Advertisement---

हफीज ने भी लगाई क्लास

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी बाबर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “बाबर आजम असली किंग नहीं हैं। असली किंग विराट कोहली हैं। आप उनका प्रदर्शन देखिए। विराट ने पूरी दुनिया में राज किया है। अपनी पीआर मशीनरी से बाहर निकल जाओ। हमको एक अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ी की जरूरत है। आप मुझे बाबर का भारत के खिलाफ एक भी बढिया प्रदर्शन बताइए, जिसमें वह मैन ऑफ द मैच रहे हों। हम क्यों टीम इंडिया के खिलाफ शोएब अख्तर के प्रदर्शन को याद करते हैं। क्यों भारत-पाकिस्तान मैच में यूनिस खान को बड़ा नाम माना जाता है।”

हफीज ने आगे कहा, “बाबर का एक भी बेहतरीन प्रदर्शन भारत के खिलाफ बताइए मुझे। बाबर ने भारत के खिलाफ एक भी मैच में जीत नहीं दिलाई है। वह पिछले 10 साल से खेल रहे हैं, लेकिन वह कभी भी SENA में मैन ऑफ द सीरीज नहीं बन सके हैं। हमको इन्हें आईना दिखाना होगा। हमको अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर उन प्लेयर्स को मौका देना होगा, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।”

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

बर्थडे पर रोहित शर्मा को मिली गुड न्यूज! इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई बना रही ये प्लान

IND vs ENG: बीसीसीआई रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाने का पूरा मन बना चुकी है और वहीं पहली पसंद बनकर भी सामने आ रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको बताते हैं.

View All Shorts