---Advertisement---

 
क्रिकेट

शोएब अख्तर को ‘तेज़’ टिप्पणी पड़ेगी महंगी, मानहानि में चुकाने पड़ सकते हैं 100 करोड़ ?

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को उनका बड़बोलापन भारी पड़ सकता है. दरअसल शोएब के दिए एक बयान के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा गया है. जिसपर अगर विवाद खत्म नहीं हुआ, तो शोएब अख्तर को 100 करोड़ रूपये देने पड़ सकते हैं.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

यूं तो पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनके बोल उनके लिए ही मुसीबत बन गए हैं. दरअसल टेलीविज़न पर एक बयान देना उन्हें काफी महंगा पड़ सकता है. पाकिस्तान के सेलिब्रिटी डॉ. नौमान नियाज़ ने शोएब अख्तर पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए करीब 100 करोड़ रुपयों का लीगल नोटिस भेजा है.

इंटरव्यू में डॉ. नौमान का अपमान?

आपको बता दें कि 25 मई को एक टीवी शो ‘द डग आउट’ में शोएब अख्तर ने कहा था कि जब वो क्रिकेट खेला करते थे, तब डॉ. नौमान ‘हमारे बैग उठाया करते थे और उन्हें इसीलिए टीम में रखा गया था.’ यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डॉ. नौमान का कहना है कि यह बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है और उनकी पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर दिया गया है.

---Advertisement---

कानूनी नोटिस में क्या है?

डॉ. नौमान की तरफ से 29 मई को भेजे गए नोटिस में शोएब से 14 दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने और बयान वापस लेने को कहा गया है. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. डॉ. नौमान का दावा है कि पिछले तीन साल से शोएब उनके खिलाफ इसी तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी तक शोएब अख्तर की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

---Advertisement---

पुराना झगड़ा भी आया याद

यह पहली बार नहीं है जब दोनों आमने-सामने आए हैं. अक्टूबर 2021 में भी एक लाइव शो के दौरान डॉ. नौमान ने शोएब को ‘ओवर स्मार्ट’ कहकर शो से बाहर जाने को कहा था. जिसके बाद शोएब अख्तर ने उस शो को छोड़ दिया था, नतीजतन पीटीवी ने तब भी शोएब पर 10 करोड़ रुपयों की रिकवरी का दावा ठोक दिया था.

ये भी पढ़िए- रिंकू सिंह की सगाई कब और कहां होगी, गेस्ट लिस्ट में किन हस्तियों का नाम?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.