IND vs PAK: ‘दिल के अरमां आंसुओं…’ पाकिस्तान की हार से टूटा शोएब मलिक का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

IND vs PAK Shoaib Malik: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को अपने दूसरे घर कहे जाने वाले दुबई में शर्मसार होना पड़ा। टीम इंडिया के आगे रिजवान की सेना ने आसानी से घुटने टेक दिए। ना तो बल्लेबाज कुछ कमाल दिखा सके और ना ही गेंदबाजों ने टीम की लाज बचाई। हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे भी लगभग बंद हो चुके हैं।
अंतिम चार का टिकट पाने के लिए पडो़सी मुल्क को अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान खुद बाहर होने की दहलीज पर पहुंच गया है। भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का दिल भी चकनाचूर हो गया।
पाकिस्तान की हार से टूटा मलिक का दिल
दुबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 241 रन बनाकर ढेर हो गई। बाबर आजम बल्ले से बुरी तरह से फेल रहे और सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने। रिजवान ने 46 रन तो बनाए, लेकिन मैच के अहम समय पर वह अपना विकेट फेंककर चलते बने। कप्तान के आउट होने के बाद मानो टीम के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ सी मच गई। देखते ही देखते पाकिस्तान की पूरी टीम 241 पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 90 रन जोड़कर गंवाए। 242 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 42.3 ओवर में हासिल कर लिया।
Today's state of affairs explained by @realshoaibmalik pic.twitter.com/AcyLlTQIDE
---Advertisement---— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 23, 2025
पाकिस्तान की हार को लेकर जब शोएब मलिक से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपना दुख बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ को गाकर बयां किया। मलिक के रिएक्शन का वीडियो शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। दुबई में पाकिस्तान के दमदार रिकॉर्ड को देखते हुए रिजवान की सेना का पलड़ा भारी माना जा रहा था। हालांकि, टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम रही।
बाहर होने की दहलीज पर पाकिस्तान
डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम के आगे भी पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर इसी तरह से ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। पाकिस्तान को अब अगर सेमीफाइनल का टिकट चाहिए, तो टीम को यह दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों ही मैच हार जाए। यानी बांग्लादेश भी कीवी टीम को पटखनी देने में सफल रहे।