---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस पर चौंकाने वाली रिपोर्ट से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, सेलेक्टर्स रखेंगे टीम से बाहर?

टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई रिकार्ड नहीं बल्कि उनकी फिटनेस है. दरअसल टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे की टीम सेलेक्शन से ठीक पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. पढ़ें पूरी खबर …

Gautam Gambhir

एक तरफ देश भर के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम के ऐलान का इंतज़ार कर रहे हैं. तो वहीं दौरे के लिए होने वाली टीम सेलेक्शन से ठीक पहले मोहम्मद शमी के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की आधी-अधूरी फिटनेस ने सेलेक्टर्स की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में संभावना है कि सेलेक्टर्स शमी को इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रख सकते हैं.

20 जून से टीम इंडिया का नया मिशन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल के लिए टीम इंडिया का पहला मिशन 20 जून से शुरू हो रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ उसी की सरज़मीं पर खेलती दिखाई देगी. इंग्लिश कंडीशंस हमेशा से भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं, उसपर एक लंबा दौरे का कार्यक्रम वो अहम वजह है जिसके चलते सेलेक्टर्स भी भारतीय स्कॉएड में अनुभवी और काबिल के अलावा पूरी तरह फिट खिलाड़ियों को ही तरजीह देना चाहते हैं.

---Advertisement---

मीडिया रिपोर्ट्स में शमी पर संशय

दरअसल ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसके दावे के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘शमी इस समय केवल IPL में चार ओवर ही डाल पा रहे हैं, जिससे यह अंदेशा गहरा गया है कि वे टेस्ट मैचों में लंबा स्पैल डालने में सक्षम नहीं हैं.’ यहां गौर करने वाली बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में, गेंदबाज़ों से लगातार और लंबे स्पैल की उम्मीद की जाती है, जो दावे के मुताबिक फिलहाल शमी के बस की बात नहीं लग रही.

---Advertisement---

सर्जरी के बाद से बनी हुई हैं चुनौती

शमी ने 2024 में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वो लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. हाल ही में उन्होंने IPL और कुछ लिमिटेड ओवर्स मैचों के ज़रिए वापसी की, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का फिजिकल डिमांड एकदम अलग होता है. 34 साल के शमी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में लगातार फिट रहना एक बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट चटकाए हैं, उनकी स्विंग और अनुभव इंग्लैंड जैसे हालात में बेहद फायदेमंद होते हैं. उनकी अनुपस्थिति में न केवल अनुभव की कमी महसूस होगी, बल्कि गेंदबाज़ी यूनिट पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ेगा, खासकर जब बुमराह भी सभी टेस्ट नहीं खेलेंगे.

नए चेहरों को मिलेगा मौका?

अगर शमी टीम से बाहर होते हैं, तो सेलेक्टर्स युवा गेंदबाज़ों को मौका देने पर विचार कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह, जिन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी हासिल किया है और अंशुल काम्बोज, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, टीम में जगह बना सकते हैं. अंशुल फिलहाल इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और ये संकेत है कि चयन समिति उन्हें लेकर गंभीर है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के लिए आई बड़ी गुड न्यूज, प्लेऑफ के लिए वापस आ सकता है ये धुरंधर

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.