---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: पहले 40 मैचों में छूट चुके हैं इतने सारे कैच, जानकर नहीं होगा यकीन

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन में 40 मैच पूरे हो गए हैं. इन मैचों के दौरान अब तक 100 से ज्यादा कैच छूट चुके हैं. एक आंकड़े के अनुसार, 40 मैचों में 247 मिसफील्ड, 172 रन आउट और 111 कैच छूटे हैं.

Catch Drop in ipl 2025
Catch Drop in ipl 2025

IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है. इस सीजन एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने इस सीजन फील्डिंग के स्तर की हकीकत सबसे साने रख दी है. इस सीजन के पहले 40 मैचों में कुल 111 कैच ड्रॉप हो चुके हैं, जो 2020 के बाद किसी भी सीजन के पहले 40 मैचों में सबसे ज्यादा हैं. इससे साफ है कि फील्डिंग का स्तर गिरा हुआ नजर आ रहा है, हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम फील्डिंग के मामले में सबसे बेहतर साबित हुई है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन की कैचिंग एफिशिएंसी सिर्फ 75.2% है, जो पिछले 6 सालों में सबसे खराब है. 2023 में कैचिंग एफिशिएंसी 81.8% थी. मतलब सबसे ज्यादा कैच लिए गए थे. इतना ही नहीं, इस साल 247 मिसफील्ड और 172 रन खराब थ्रो के कारण गंवाए गए हैं, यह आंकड़े बताते हैं कि फील्डर्स ने बहुत ज्यादा निराश किया है. 22 अप्रैल को हुए लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 40वें मैच में भी 3 कैच छूटे थे.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस सबसे बेहतर, चेन्नई सुपर किंग्स सबसे खराब

आईपीएल 2025 में सबसे खराब फील्डिंग चेन्नई सुपर किंग्स की रही है, जबकि मुंबई ने सबसे ज्यादा कैच लपके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई ने 41 में से सिर्फ 8 कैच छोड़े. इश टीम का कैच पकड़ने का औसत सभी टीमों से बेहतर 83.6% का है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन 27 में से 17 कैच ड्रॉप किए हैं, उसका औसत सिर्फ 62.7% का है.

---Advertisement---

खराब फील्डिंग के बावजूद मैच जीते जा रहे

इस सीजन कैचिंग एफिशिएंसी का असर जीत और हार पर कम पड़ता दिख रहा है. जीतने वाली टीमों की कैचिंग एफिशिएंसी 77.8% रही. वहीं वाली टीमों की कैचिंग एफिशिएंसी 73.3% रही. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में 6 कैच छूटे, फिर भी दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स-33 में से 15 कैच ड्रॉप हैं, इसके बाद भी वो प्वाइंट टेबल में 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 7 साल से विराट कोहली-केएल राहुल कर रहे एक जैसी चीज, इस संयोग पर नहीं होगा यकीन

किस खिलाड़ी ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच

आईपीएल 2025 में चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद और दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स नेसबसे ज्यादा 4-4 कैच छोड़े हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि आईपीएल 2025 में “कैच पकड़ो, मैच जीतो” की कहावत फीकी पड़ती नजर आ रही है. अब एक्सपर्ट्स और फैंस का ये मानना है कि फील्डिंग के इस गिरते स्तर को सुधारने की जरूरत है.

आईपीएल 2205 में किस टीम ने कितने कैच छोड़े?

टीममैचकैचड्रॉपकैचिंग %रन-आउट मिस्डरन-आउट %मिसफील्ड
मुंबई इंडियंस (MI)841883.6%2418.7%14
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)835783.3%195%31
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)835783.3%127.1%18
गुजरात टाइटंस (GT)8411178.8%180%21
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)728975.6%137.1%25
राजस्थान रॉयल्स (RR)8311173.8%1710.5%26
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)9371472.5%227.6%35
पंजाब किंग्स (PBKS)8291369%204.7%23
दिल्ली कैपिटल्स (DC)8331568.7%1426.3%28
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)8271662.7%1318.7%26

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इस मामले में बनेंगे नंबर वन? 2 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास

SRH vs MI: श्रद्धांजलि देने मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी, मुकाबले में नहीं दिखेंगी ये 2 चीजें

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.