‘नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए…’ सौरव गांगुली ने बताया अभिमन्यु ईश्वरन कैसे कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
Sourav Ganguly on Abhimanyu Easwaran: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अभिमन्यु ईश्वरन के टेस्ट डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बंगाल के इस क्रिकेटर को लेकर बताया है कि वो कैसे टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Sourav Ganguly on Abhimanyu Easwaran: रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की जगह पर केएल राहुल पारी का आगाज करने आए. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जोड़ी पर वह फिट भी बैठे, लेकिन नंबर तीन के लिए कोई ठोस बल्लेबाज नहीं मिल पाया. पूरी सीरीज के दौरान इस पोजिशन पर करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया, लेकिन दोनों कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. अब आने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे नंबर के बल्लेबाज की खोज जारी रहने वाली है.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच सौरव गांगुली ने बांगाल के खिलाड़ी अभिमन्यु ईशर्वरन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ईश्वरन भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं.
Sourav Ganguly backs Abhimanyu Easwaran at Number 3 in Indian Test team. [TOI] pic.twitter.com/eNKLU7dAFL
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2025
ईश्वरन को मिल सकता है मौका
अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. हालांकि, वह टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए की ओर से खेले थे, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन उस दौरे पर भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. गांगुली का मानना है कि ईश्वरन के पास अभी भी तीसरे नंबर को अपने नाम करने का मौका है और आने वाले समय में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी मिल सकती है.
सौरव गांगुली ने क्या कहा?
TOI से बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास है कि उन्हें (ईश्वरन) मौका मिलेगा, क्योंकि उम्र उनके पक्ष में है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे के दौरान रन बनाए, लेकिन तीसरे नंबर पर थोड़ी कमजोड़ी दिखी. शायद ईश्वरन को वहां पर आजमाया जाना चाहिए. ऐसे में आने वाली सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है.