Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई में होगी. इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच, दोनों देशों के बीच होने वाले इस मुकाबले का काफी लोग विरोध भी कर रहे हैं. अब इन सबके बीच, भारत के तेज गेंदबाज ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी राय दी है.
शमी ने भारत-पाक मैच को लेकर कहा, कि ‘जो भी फैसला सरकार और बोर्ड लेते हैं, हमें उसका सम्मान करना चाहिए. क्रिकेट जज्बातों से नहीं, जिम्मेदारी से खेला जाता है.’ तेज गेंदबाज ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, ‘मुझे तो इस मुकाबले को लेकर कोई खास भावना नहीं होती, लेकिन फैंस ज्यादा उत्साहित होते हैं.’ बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, ‘आज तक मेरी किसी से कोई बहस या झगड़ा नहीं हुआ. मैं हमेशा शांत और प्रोफेशनल तरीके से ही पेश आता हूं.’ अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो..