IPL 2025 Final: रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की फाइनल में जंग के लिए तैयार हैं. ऐसा पहली बार नहीं होगा जब दोनों कप्तान टी20 टूर्नामेंट के फाइनल टॉस के लिए उतरेंगे. इससे पहले पिछले साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी कप्तान के रूप में उतर चुके हैं. सैयद मुश्ताक में श्रेयस के हाथों में मुंबई की कप्तानी थी तो वहीं रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहे थे. इस घरेलू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने बाजी मारी थी और मुंबई ने खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में क्या इस बार भी अय्यर जीत हासिल करेंगे या रजत पाटीदार बदला लेने में कामयाब हो पाएंगे.
SMAT 2024 final: Shreyas Iyer vs Rajat Patidar
IPL 2025 final: Shreyas Iyer vs Rajat Patidar. pic.twitter.com/XXX6DIj7zh---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के महज 17.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी. टीम के सभी बल्लेबाजों ने बराबरी का योगदान दिया था और अंत में सूर्यांश शेडगे की 15 गेंदों में 36 रनों की पारी ने टीम को जीत दिलाई थी.
CAPTAIN SHREYAS IYER – THE WINNING CAPTAIN OF SMAT 2024. ⭐️ pic.twitter.com/VGnp1et9Ua
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 15, 2024
कौन करेगा खिताब का सूखा खत्म?
बीते साल से ही श्रेयस अय्यर जिस भी भी टीम की कप्तानी कर रहे हैं वो टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और उनका बल्ला भी आग उगल रहा है. 11 साल के लंबे इंतजार के बाद पंजाब उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ये फाइनल मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम खिताब का सूखा खत्म कर पाती है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: चौथी खिताबी जंग में उतरेंगे किंग कोहली, फाइनल मुकाबलों में ऐसा रहा है रिकॉर्ड