एशिया कप 2025 में जब स्क्वाड का ऐलान हुआ तो कई खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी. उन्हीं में से एक खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों में हर जगह कमाल का प्रदर्शन किया. कप्तान से बल्लेबाजी तक उनका प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा. इसके बाद भी उनको पहले इंग्लैंड के दौरे से नजरअंदाज कर दिया गया और इसके बाद एशिया कप 2025 में भी उनको जगह नहीं मिली. मैनेजमेंट के इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आया. अब खुद अय्यर ने भी इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने एक ताजा इंटरव्यू में कहा, “अंतिम एकादश में जगह पाने के हकदार खिलाड़ी को अगर टीम में नहीं चुना जाता है तो ये उसके लिए काफी ज्यादा निराशाजनक होता है. स्थिति चाहे जो भी हो टीम के नैतिक हित में काम करते रहना चाहिए. हर खिलाड़ी को खुद पर काम करते रहना चाहिए.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…