WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच आरसीबी (RCB) और गुजरात के बीच खेला गया जिसमें आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की. गुजरात के खिलाफ ये जीत स्मृति मंधाना और आरसीबी फैंस के लिए कई मायनों में खास रही और टीम के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. टीम की स्टार स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
श्रेयंका पाटिल ने बढ़ाई टीम की परेशानी
वडोदरा में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में भी श्रेयंका पाटिल नहीं खेल पाई थी और तभी से उनके चोटिल होने की खबरें जोर पकड़ रही थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. स्नेह राणा पिछले सीजन में गुजरात की टीम का हिस्सा थीं लेकिन इस बार के ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया था.
Heartbroken, but I will fly again. pic.twitter.com/et8VBYPO7q
— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) February 14, 2025
श्रेयंका पाटिल का रिकॉर्ड
श्रेयंका पाटिल विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक 15 पारियों में 19 विकेट हासिल कर चुकी हैं. साल 2024 में वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रही थीं. भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 टी-20 मैचों में 6.73 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 19.20 का रहा है.
इंजरी बनी आरसीबी के लिए परेशानी
आरसीबी के कई बड़े नाम इंजर्ड होने के बाद टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन, पिछले साल की प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मेलिनक्स, केट क्रॉस और आशा शोभना चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इसका सीधा असर टीम पर पड़ेगा. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, ’पिछली बार प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं. सोफी डिवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है लिहाजा उनकी कमी खलेगी.’
ये भी पढ़िए- 2036 ओलंपिक होस्ट करने के लिए तैयार भारत, अमित शाह का बड़ा ऐलान