Shreyas Iyer ने बदली पंजाब किंग्स की किस्मत, IPL इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को 11 साल के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया है. उनकी कप्तानी में टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक खास कारनामा भी कर दिया है.

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की की है. पिछले सीजन में उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन करना तक जरूरी नहीं समझा. मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कमान सौंपी. इसी के साथ अय्यर ने आईपीएल में एक ऐसा कमाल कर दिया है जो कि उनसे पहले कोई भी कप्तान नहीं कर पाया था. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में.
– Only time Delhi qualified into final.
– Kolkata won IPL after 10 years.
– Punjab qualified into Playoffs after 11 years.
ONE MAIN GUY, ITS SHREYAS IYER 🤯 pic.twitter.com/mPQC23jIx7---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
3 फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ में पहुंचाया
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 3 फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. साल 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल में पहुंचाया था. इसके बाद उन्होंने पिछले साल केकेआर की कप्तानी करते हुए फ्रेंचाइजी को 10 साल के बाद खिताब जिताया और इस साल उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए वही कमाल दोहराया. पंजाब इस सीजन 11 साल के बाद प्लेऑफ में पहुंची है.
IPL POSTER FOR SHREYAS IYER MAGIC IN PUNJAB KINGS 👊 pic.twitter.com/PdNU6S9lly
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन पंजाब किंग्स अलग रंग में नजर आ रही है. टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. खुद कप्तान अय्यर का बल्ला भी इस सीजन धमाकेदार रंग में नजर आ रहा है. उन्होंने खेले 12 मैचों में 48.33 की औसत के साथ 435 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा है और उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं.
पंजाब ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा है. टीम के अभी भी 2 मैच बचे हुए हैं जिनमें जीत दर्ज कर टीम टॉप 2 में खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: GT की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में आया बड़ा ट्विस्ट, MI, DC और LSG की अटकी सांसें