Shami Injury Update: शमी की इंजरी पर श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा अपडेट, अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं?
Shami Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.
Champions Trophy 2025, Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद शमी अचानक मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उनके चोटिल होने की संभावना जताई. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद वह दोबारा मैदान पर आए और गेंदबाजी की, लेकिन वह पूरी तरह सहज नहीं दिख रहे थे. मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ी ने शमी की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया.
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अय्यर ने कहा कि, ‘शमी और रोहित दोनों ठीक हैं.’ उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए चोट की कोई चिंता नहीं है. शमी को जहां अपने पैर में तकलीफ का सामना करना पड़ा, वहीं बाबर आजम के जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई. हालांकि, बाद में भारतीय कप्तान ने कहा कि वह फिलहाल ठीक हैं.
‘मैंने जो देखा है, उसके अनुसार दोनों ठीक हैं. मेरी जानकारी के अनुसार, मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी चोट की चिंता है.’– श्रेयस अय्यर
शमी को क्या हुआ था?
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकी थीं. तीन ओवर की गेंदबाजी के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए और रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या को मैदान में उतारना पड़ा. इसके बाद वह 12वां ओवर फेंकने के लिए मैदान पर लौटे और काफी बेहतर लय में दिखे.
14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
शमी ने हाल ही में 14 महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उन्हें टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्होंने 2024 में सर्जरी करानी पड़ी थी. शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: 1 मैच का नतीजा करेगा 2-2 टीमों को बाहर, ग्रुप-A में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टक्कर