---Advertisement---

क्रिकेट

प्रैक्टिस सेशन में छा गए श्रेयस अय्यर, चार्टडे अकाउंटेंट का बना दिया दिन, जमकर हो रही हर तरफ तारीफ

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक चार्टडे अकाउंटेंट का दिन बना दिया। अय्यर का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोला था।

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Jaskiran: टीम इंडिया के लिए नंबर चार की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर का धांसू प्रदर्शन जारी है। अय्यर मैदान पर तो धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन ग्राउंड से बाहर भी भारतीय बल्लेबाज ने कुछ ऐसा काम कर डाला है, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।

दरअसल, अय्यर ने प्रैक्टिस सेशन के बाद एक चार्टडे अकाउंटेंट को खास तोहफा देते हुए उनका दिन बना दिया। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने किंग कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।

---Advertisement---

अय्यर ने बनाया चार्टडे अकाउंटेंट का दिन

अब कहानी कुछ ऐसी हुई कि जसकिरन सिंह को आईसीसी की नेट बॉलिंग टीम का हिस्सा हैं। जसकिरन क्रिकेटर बाद में हैं, उससे पहले वो पेशे से एक चार्टडे अकाउंटेंट हैं। जसकिरन ने नेट में श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी की। सेशन खत्म होने के बाद अय्यर जसकिरन के पास पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा। इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज ने जसकिरन से उनके पैर का साइज पूछा और फिर उन्हें एक खास तोहफा दिया। इस बात का खुलासा खुद जसकिरन ने किया।

पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए जसकिरन ने बताया, “मैं चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी की नेट बॉलिंग टीम का हिस्सा हूं। आज मेरे जीवन का सबसे खास पल था। यह स्पाइक मुझे श्रेयस अय्यर से मिले। मैं लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहा था तभी श्रेयस अय्यर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा, “पाजी क्या हाल-चाल, सब बढ़िया? आपके जूते का क्या साइज है? मैंने कहा कि 10। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारे लिए मेरा पास कुछ है। अय्यर ने फिर मुझे यह स्पाइक दिए और यह मेरे लिए काफी बड़ी बात है। इस टूर्नामेंट में मैंने उनके लिए फील्डिंग की है, लेकिन मैं उस सभी को गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहा था।”

बेहतरीन फॉर्म में श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने नंबर चार की पोजीशन पर खेलते हुए भारतीय टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी अय्यर ने 56 रन की अहम पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने 5 चौके और एक छक्का जमाया था। उन्होंने विराट कोहली संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई थी। अय्यर बेहतरीन लय में नजर आए थे और खुलकर अपने शॉट्स खेलते हुए दिखाई दिए थे।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts