Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, 604 रन बनाए, रणजी में 480 रन और विजय हजारे में भी दमदार प्रदर्शन किया. बावजूद इसके उन्हें इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. सवाल उठता है, ऐसा क्यों? सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और अय्यर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. आईपीएल 2024 में जब दोनों केकेआर में थे, तभी से दोनों के बीच मतभेद की खबरें आई थीं. अब कहा जा रहा है कि गंभीर उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहते. श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म यह सवाल उठाने को मजबूर करता है कि क्या टीम इंडिया में चयन अब सिर्फ प्रदर्शन पर नहीं हो रहा? और क्या एक खिलाड़ी की शानदार फॉर्म भी निजी मतभेदों के आगे बेअसर हो जाती है? देखें वीडियो..
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बाद भी नहीं थम रहा सूर्या का कहर, अब यहां ठोकी तूफानी फिफ्टी