श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, ICU से निकलकर उपकप्तान ने खुद दी जानकारी
Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में बुरी तरह से चोटिल हुए श्रेयस अय्यर फिलहाल अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं. अय्यर को कैच लेने के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें ICU में भी भर्ती करना पड़ा था. अब उन्होंने खुद अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.
Shreyas Iyer Injury Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. अय्यर को मैच में एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें ICU में रखा गया था. यानी उनकी जान पर बन आई थी. हालांकि, अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच अय्यर ने खुद एक बयान जारी कर अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.
श्रेयस अय्यर ने अस्पताल से दिया चोट पर बड़ा अपडेट
भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार की सुबह अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस और उनके लिए दुआ करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है. श्रेयस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने तबीयत की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं. मेरा हालचाल लेने और सपोर्ट करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं. यह सच में बहुत मायने रखता है. मेरे लिए कामना करने के लिए धन्यवाद.”
श्रेयस को कैसे लगी थी चोट?
श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच लेने की कोशिश में खुद को बुरी तरह चोटिल कर बैठे. अय्यर को बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी थी. हालांकि, शुरुआत में वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई. जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि प्लीहा (Spleen) फटने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी. फिर उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, अब अय्यर ICU से बाहर आ चुके हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.
Shreyas Iyer has been hospitalized in Sydney and is currently in the ICU after suffering internal bleeding from a rib injury sustained while taking a diving catch to dismiss Alex Carey during the third match against Australia.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) October 27, 2025
pic.twitter.com/oncNuUqWEF
कब तक फिट हो पाएंगे अय्यर?
BCCI ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया था कि श्रेयस अय्यर को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और वे अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि, श्रेयस को इस चोट के कारण कम से कम दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई श्रेयस की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. मेडिकल सलाह के अनुसार लगातार उनपर काम किया जा रहा है. हालांकि, उन्हें ठीक होने में दो महीने का वक्त लग सकता है. ऐसा लग रहा है कि वह जनवरी तक खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. जबतक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, तब तक उन्हें सिडनी में ही रखा जाएगा.