श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस बड़े टूर्नामेंट में कर सकते हैं वापसी
Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. फैंस अय्यर की मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उनकी पसली में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया.
हालांकि, अय्यर अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं और मैदान पर वापसी की तैयारी में है. इस बीच उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि वह बेंगलुरु में स्थित BCCI सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (COE) रवाना हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर खेलते दिखाई दे सकते हैं.
श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी ने श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि श्रेयस तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को मुंबई में बल्लेबाजी की थी और अब वह बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (बेंगलुरु) पहुंच चुके हैं. फिलहाल उनकी वापसी की कोई तय तारीख नहीं है, लेकिन अय्यर की कोशिश विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने की है.
अधिकारी के मुताबिक, बल्लेबाजी के दौरान अय्यर को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. वह बेंगलुरु स्थित सेंटर में करीब 4 से 6 दिन रह सकते हैं, जहां उनकी स्थिति को लेकर साफ तस्वीर सामने आएगी. बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि अय्यर दोबारा जिम ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और अभी चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, उनकी वापसी पूरी तरह मेडिकल टीम के आकलन पर निर्भर करेगी और उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर नहीं उतारा जाएगा.
न्यूजीलैंड ODI सीरीज में मिल सकता है मौका
वहीं, श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि टीम का ऐलान 3–4 जनवरी के बीच होने की उम्मीद है. ऐसे में अय्यर की फिटनेस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. वह भारत के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जो टीम के लिए जरूरत पड़ने पर रन बनाना जानते हैं.
अय्यर की करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 73 वनडे मैच खेलकर 2917 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 14 टेस्ट मैच और 51 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल हैं.