Shreyas Iyer की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कैच लेने के चक्कर में दांव पर लगाया करियर, अब इतने दिनों तक रहेंगे क्रिकेट से दूर
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रेयस को फील्डिंग के दौरान एक मुश्किल कैच पकड़ते समय पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. इस मैच में भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान बेहद गंभीर चोट लगी थी. श्रेयस को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय बाईं पसली में चोटल लगी थी. जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. वहीं, अब खबर आई है कि अय्यर को इस चोट के कारण कम से कम तीन हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ा सकता है.
श्रेयस अय्यर कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर
श्रेयस अय्यर की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी बाईं पसली में झटका लगा है, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि, “श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. शुरुआती डायग्नोसिस के मुताबिक, उन्हें जर्क लगा है और उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा. लौटने पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करना होगा. आगे की रिपोर्ट का इंतजार है, तभी पता चलेगा कि उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा या नहीं. अगर हेयरलाइन फ्रैक्चर होता है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है.”
श्रेयस को कैसी लगी चोट?
श्रेयस को यह चोट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी. जब एलेक्स कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर स्लैश शॉट खेला. गेंद कैरी के बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगकर थर्ड मैन की तरफ गई. अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से तेजी से पीछे की ओर दौड़े और अपना बॉडी बैलेंस बनाए रखते हुए एक बहुत मुश्किल कैच पकड़ा. फिर वह जब जमीन पर गिरे और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. उन्हें काफी दर्द हो रहा था और टीम फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. 🙌💙#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuAfKW pic.twitter.com/LCXriNqYFy
साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलना हुआ मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब टीम इंडिया नवंबर महीने के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी. चोट के कारण श्रेयस का इस सीरीज में खेलना मुश्किल हो गया है. बीसीसीआई सूत्र से जब पूछा गया कि क्या श्रेयस साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं? इसके जवाब में सूत्र ने कहा कि “अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अगर रिटर्न टू प्ले (RTP) में तीन हफ्ते लगते हैं तो 30 नवंबर से पहले यह मुश्किल हो सकता है.”
बता दें कि, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. पर्थ में खेले गए पहले मैच में वो सिर्फ 11 रन बना सके थे. लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.