अभी फिट नहीं हो पाए हैं श्रेयस अय्यर, घट गया 6 किलो वजन, न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने पर सस्पेंस
Shreyas Iyer Fitness Update: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो अभी तक पूरी तरह से पिट नहीं पाए हैं और इंजरी के चलते उनका वजन भी काफी घट गया है. ऐसे में अब वो कब क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे?
Shreyas Iyer Fitness Update: साल 2026 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए सस्पेंस बढ़ गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार अय्यर को बीसीसीआई की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. बीसीसीआई के सीओई में पहले उनके लिए 30 दिसंबर को आखिरी दिन तय किया गया था लेकिन अब हो सकता है कि वो एक हफ्ते और रिहैब पर काम करें. इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है.
🚨 SHREYAS IYER UPDATE🚨 [Sahil Malhotra from TOI]
– Return to Cricket is delayed.
– Lost 6 kgs due to injury, strength not optimum yet.
– Likely to get clearance around January 9 now.
– No issues in batting, VHT knockouts the target now. pic.twitter.com/4bwoEGomTP---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2025
घट गया अय्यर का 6 किलो वजन
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उनका इलाज हुआ और अब वो बीसीसीआई के सीओई में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इस इंजरी ने उनको कमजोर कर दिया है और उनका लगभग 6 किलो का वजन भी घट गया है. अब अगले एक हफ्ते में वो इसी के ऊपर काम करेंगे और अपनी स्ट्रेंथ को वापस लाएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई ऑफिशल ने बताया, “उनको बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है लेकिन 6 किलो तक का वजन कम हो गया है. अपनी फिटनेस पर काम करते हुए उन्होंने वजन वापस पा लिया है. हालांकि, उनके मसल में भी कमी देखी गई है. मेडिकल टीम उनको लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है क्योंकि वो वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं.”
विजय हजारे में वापसी हुई मुश्किल
श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट सामने आ रहा था कि वो विजय हजारे में 3 और 6 जनवरी को खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन अब इसको लेकर सस्पेंस बन गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब उनको बीसीसीआई सीओई से 9 जनवरी तक क्लीयरेंस मिल पाएगी. ऐसे में अब वो कब क्रिकेटिंग एक्शन में वापसी कर पाएंगे ये कहना अभी मुश्किल होगा.