---Advertisement---

 
क्रिकेट

सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, लेकिन ICC ने कर दी श्रेयस अय्यर की मौज, बिना खेले हो गई बल्ले-बल्ले

ICC Rankings: आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें श्रेयस अय्यर को बैठे-बिठाए ही जबरदस्त फायदा हुआ है. अय्यर दो पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

ICC ODI Rankings, Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अय्यर को टीम में न चुने जाने पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच अय्यर को एक खुशखबरी मिली है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग जारी की. इस नई रैंकिंग में अय्यर को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं.

श्रेयस अय्यर को बैठे-बिठाए हो गया फायदा

आईसीसी की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर शुभमन गिल ने कब्जा जमाए रखा है. उनके खाते में 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. उनके अलावा, टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ श्रेयस अय्यर हैं, जो भले ही टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन रैंकिंग में उनका जलवा बरकरार है. अय्यर को बैठ-बिठाए दो पायदान का फायदा हुआ है. वह अब दो स्थान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास 704 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

---Advertisement---

बता दें कि, अय्यर ने आखिरी बार वनडे मैच मार्च 2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला था. उन्होंने फाइनल में 48 रनों की पारी खेलकर भारत को ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

---Advertisement---

केशव महाराज बने नंबर-1 गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महराज एक बार फिर नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाते हुए श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना को पछाड़ दिया है. उनके खाते में फिलहाल 687 रेटिंग पॉइंट्स हैं. तीक्षाना के 671 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसके गए हैं.

बता दें कि, महाराज ने एक दिन पहले ही यानी मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था. उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने वनडे में पहली बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.

ये भी पढ़ें- ICC वनडे रैंकिंग से अचानाक बाहर हुए रोहित और कोहली, टॉप-100 में भी नहीं मिली जगह?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.