---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia cup 2025: श्रेयस अय्यर को अचानक मिली डबल गुड न्यूज, अब गेंदबाजों की खैर नहीं

Asia cup 2025: श्रेयस अय्यर टेस्ट और टी20 टीम में लौट सकते हैं. इस स्टार खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी देने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Asia cup 2025: दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए गुड न्यूज आई है. पिछले एक साल से सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले अय्यर अब टी20 और टेस्ट में भी टीम इंडिया के रेगुलर प्लेयर बन सकते हैं. लंबे समय बाद वो सेलेक्टर्स उन्हें टेस्ट और टी20 में वापस लाने की तैयारी कर चुके हैं. ताज रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर एशिया कप 2025 के जरिए टी20 में एंट्री मारेंगे और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में रेड बॉल क्रिकेट में जलवा दिखाएंगे. एशिया कप और विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें चुने जाने की खबर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि सेलेक्टर्स का मानना है कि ‘तीनों फॉर्मेट में मध्यक्रम में अय्यर जैसी क्लास और अनुभव की जरूरत है. यह कुछ ऐसा है, जिसकी हमें इंग्लैंड टूर पर कमी खली. सेलेक्टर्स जानते हैं कि अय्यर स्पिन बॉलिंग के बेहतरीन प्लेयर हैं, जो घरेलू सीजन में बेहद अहम फैक्टर होगा. भारत के विंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 यानी कुल 4 टेस्ट खेलना है.’

---Advertisement---

रणजी में जलवा, फिर आईपीएल 2025 में बने हीरो

ये वही श्रेयस अय्यर हैं, जो पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पीठ की चोट और फॉर्म खराब होने की वजह से से बाहर हो गए थे, फिर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी ड्रॉप कर दिया गया था.  लेकिन उन्होंने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की और मुंबई के लिए 5 मैचों में 480 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल थे. वो ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नजर आए. इसके बाद आईपीएल 2025 में खेले और बतौर कप्तान पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए. बल्ले से उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए थे.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखाया था जलवा

मार्च में दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारत के टॉप स्कोरर रहे अय्यर ने 5 में 48.60 की औसत से 243 रन किए थे, जिनमें 2 फिफ्टी शामिल थीं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर ने 62 गेंदों में 45 रन और फाइनल में 62 गेंदों में 48 रनों का अहम योगदान दिया था. अय्यर की इस बैटिंग के दम पर ही टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही थी.

कैसा है टी20 और टेस्ट का रिकॉर्ड?

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था. उनका टेस्ट करियर अब तक बढ़िया रहा है. 14 मैचों में 36.86 की औसत से उन्होंने 811 रन किए, जिनमें 1 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. टी20 के 51 मैचों में वो 34.23 की औसत से 3731 रन बना चुके हैं, जिनमें 8 फिफ्टी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, रेस में शामिल हैं ये 4 नाम, IPL 2025 की हीरो भी है दावेदार

‘मैं विलेन नहीं था…’, गौतम गंभीर के साथ भिड़ने वाले पिच क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, दुनिया के सामने पेश की सफाई

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.