---Advertisement---

 
क्रिकेट

एशिया कप 2025 से बाहर हुए श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI का बड़ा प्लान, रोहित के बाद संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!

एशिया कप की टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा प्लान तैयार किया है. सामने आ रही खबर के मुताबिक उन्हें टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है. ये फैसला कब लिया जाएगा और रोहित कब अपना आखिरी वनडे खेलेंगे...यहां जानें

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है तो ऐसे में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया का चयन हुआ है. कई खिलाड़ियों के हाथ इस बार निराशा लगी है क्योंकि बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वो स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर श्रेयस अय्यर का नाम है. क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस इस बात से काफी निराश भी हैं, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से ये कदम सोच समझ के उठाया गया है. सामने आ रही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड अय्यर को लेकर कुछ बड़ी तैयारी कर रही है और वो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान बनाए जा सकते हैं.

श्रेयस अय्यर को मिलेगी वनडे टीम की कप्तानी

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजमेंट तीन फॉर्मेट में 2 कप्तानों के साथ आगे बढ़ने वाले फॉर्मूले पर काम करना चाहती है. ऐसे में शुभमन गिल को टेस्ट और टी20 में कप्तान बनाया जाएगा तो वहीं श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी. अय्यर ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने के लिए अहम योगदान दिया था. उन्होंने खेली 75 वनडे पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. इसी के तहत गिल को एशिया कप 2025 में टी 20 टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है ताकि वो आगे सूर्यकुमार यादव के बाद टीम की कमान संभाल सके.

ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित के लिए होगा आखिरी

खबर के मुताबिक एशिया कप 2025 के बाद रोहित शर्मा के करियर को लेकर फैसला लिया जाएगा. सूत्र ने बताया कि रोहित के फैसले पर ही चीजें निर्भर करेंगी. रोहित अपने करियर पर क्या फैसला लेते हैं, इस बात पर ही ये साफ हो पाएगा कि श्रेयस कब कप्तान बनेंगे. इसी के साथ मैनेजमेंट अय्यर को साल 2027 में होने वाले विश्व कप में कप्तान के तौर पर देख रहा है.

---Advertisement---

मैनेजमेंट नहीं चाहता कि किसी एक खिलाड़ी पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का बोझ रहे. लगातार हो रहे टूर्नामेंट को देखते हुए किसी एक खिलाड़ी के लिए ये काम काफी मुश्किल हो जाएगा.यही वजह है कि शुभमन गिल को अच्छे रिकॉर्ड होने के बाद भी वनडे में कप्तान के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.

ये भी पढ़िए- तूफानी गेंदबाजी कर मचाया कोहराम, रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, 20 गेंदों में खर्चे महज 5 रन, चटका डाले इतने विकेट

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.