IND vs ENG 2nd ODI: जायसवाल नहीं विराट की एंट्री पर ये खिलाड़ी होगा बाहर, दूसरे मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में विराट की प्लेइंग 11 में एंट्री लगभग पक्की मानी जा रही है. उनकी वापसी पर श्रेयस अय्यर को बाहर करने की तैयारी हो रही है. सामने आई ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले मैच में विराट कोहली घुटने में इंजरी की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इस मैच में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था. बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच के लिए कोहली पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. ऐसे में उनका खेलना तो तय ही है लेकिन उनकी जगह बाहर कौन होगा? पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विराट की एंट्री पर श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा क्यों है आइए आपको बताते हैं.
विराट इन तो अय्यर होंगे बाहर!
नागपुर में पहला मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया था कि कोहली के इंजर्ड होने के चलते ही उनको प्लेइंग 11 में जगह मिल पाई है. मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने टीम को संभाला और 36 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पीटीआई की खबर के मुताबिक उनको इसके बाद भी कटक में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा.
क्यों बाहर बैठेंगे श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर को बाहर करने का जो कारण निकल कर आ रहा है उसमें सबसे ऊपर बल्लेबाजी में लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन है. जायसवाल के टीम में रहने से ये कॉम्बिनेशन बनता है और गंभीर टीम के बल्लेबाजी क्रम में इसी तरह का कॉम्बिनेशन चाहते हैं. पहले मैच में इसी के चलते अक्षर पटेल को केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा गया था.
दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इसको लेकर कहा था, “ये हेड कोच और कप्तान को तय करना है. हाँ, बाएँ-दाएँ कॉम्बीनेशन एक जरूरी फैक्टर है, लेकिन मैं इसका जवाब नहीं दे सकता”.
📍 Barabati Stadium, Cuttack
— BCCI (@BCCI) February 8, 2025
Gearing up for #INDvENG ODI number 2⃣#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YWbjkigQvn
प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे अय्यर
8 फरवरी को टीम इंडिया का कटक के बाराबती स्टेडियम में ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा गया था. इसमें श्रेयस अय्यर मौजूद नहीं थे. विराट कोहली ने नेट्स में एक घंटे बल्लेबाजी करते हुए दूसरे मैच के लिए खुद को तैयार किया. इन सभी बातों से लग रहा है कि अय्यर दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG 2nd ODI: कटक में जारी रहेगा टीम इंडिया का विजय रथ, इस मैदान पर इतने सालों से नहीं हारी कोई मुकाबला