Shreyas Iyer: आईपीएल में गुजरात के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में धमाका कर दिया. उन्होंने 42 गेंदों में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. साल 2024 में बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देख हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर है. पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी करते हुए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान निभाया. अब आईपीएल में उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोंक दी है. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में वो 3 खिलाड़ियों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं.
Fighting start 🦁 Loving the energy in the team 🤙 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/ENDEGCnrbn
---Advertisement---— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 26, 2025
तिलक वर्मा की जगह ले सकते हैं अय्यर
टी20 टीम इंडिया में फिलहाल तिलक वर्मा की जगह पक्की है और उनका फॉर्म भी शानदार चल रहा है लेकिन थोड़ी सी भी चूक उनको टीम से बाहर कर सकती है. टीम मैनेजमेंट के लिए श्रेयस अय्यर की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ज्यादा दिनों तक इग्नोर करना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ केली आखिरी टी20 सीरीज के 5 मैचों में वो केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए थे और बाकी 4 मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था.
Like if you think Shreyas Iyer deserves Indian captaincy more than Gill pic.twitter.com/5aWOBKTubt
---Advertisement---— Pratik (@PratikCSK) March 25, 2025
रिंकू सिंह की फॉर्म टीम के लिए चिंता
आईपीएल से अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बीती कुछ सीरीज से उनका बल्ला खामोश रहा है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से रहा तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह टीम में शामिल होने के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 24 मैचों में 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं.
When in doubt, trust Shreyas Iyer to shine ⚡ pic.twitter.com/3O4cbivjzU
— Yash. (@105of70Mumbai) March 26, 2025
रियान पराग को दिखाना होगा दम
रियान पराग का भी हालिया फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. बीते समय वो इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में टी20 विश्व 2026 में उनकी जगह श्रेयस अय्यर के लिए मौका बन सकता है. अय्यर बल्ले से शानदार रंग में नजर आ रहे हैं और टीम के लिए रन बना रहे हैं. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो अय्यर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आईपीएल में पराग के ऊपर भी रन बनाने का काफी दबाव होगा. शुरुआती आईपीएल के मैचों में वो फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं.
I expect a big innings from Riyan Parag today against KKR. 👀
— Devil 𝕏 (@DevlishVibe) March 26, 2025
Go well, Captain RR. 💗👍#IPL2025 | #RRvsKKR | #RajasthanRoyals | pic.twitter.com/0PPXmBfI7P
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs PBKS: कप्तानों की इस खास लिस्ट में श्रेयस अय्यर बनाई जगह, पंजाब के खिलाफ मैच में रचा इतिहास