टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की वापसी का रास्ता साफ, Duleep Trophy में कप्तानी नहीं देने की इनसाइड स्टोरी जानिए
भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेस अय्यर घरेलू क्रिकेट दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. वो इसमें शार्दुल की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे. इससे भारत की टी20 में उनकी वापसी का रास्ता साफ होता हुआ दिख रहा है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं. आइए जानते हैं.
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से एक घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दलीप ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज 28 जुलाई से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इन स्टार खिलाड़ियों की सूची में एक नाम श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. दलीप ट्रॉफी में वो वेस्ट जोन की तरफ से शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट में उनको कप्तानी मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. इससे उनका भारत की टी20 टीम में वापसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 SHREYAS IYER FOR ASIA CUP 🚨
The reason why Shreyas Iyer is not appointed as the Captain of West Zone is because he might be picked for the Asia Cup 2025. [Devendra Pandey] pic.twitter.com/wMnNJEMVgW---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
एशिया कप में हो सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन का कप्तान इसलिए नहीं बनाया गया है क्योंकि वो एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. अय्यर का बीते कुछ समय में टी20 प्रदर्शन जोरदार रहा है. उनकी कप्तानी में साल 2024 में केकेआर ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया था.
2 साल बाद होगी टी20 टीम में वापसी
एशिया कप 2025 के लिए अगर उनको टीम इंडिया में मौका दिया जाता है तो 2 साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी टीम में वापसी होगी. आखिरी बार वो साल 2023 में वो भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने थे. भारत के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने 51 मैचों की 47 पारियों में 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 30 से ज्यादा का रहा है और 8 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं.