Shreyas Iyer: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में बतौर कप्तान काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने के बाद 2025 सीजन में भी श्रेयस ने अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित की. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
इसके अलावा, श्रेयस ने इस पूरे सीजन बल्ले से भी धमाल मचाया और वह 17 मैचों में 604 रन बनाकर पंजाब के टॉप स्कोरर रहे. वहीं, अब खबर आ रही है कि IPL में इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से श्रेयस भारत की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं.
टीम इंडिया की कप्तानी की रेस में शामिल हुए श्रेयस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं. BCCI के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “एक कप्तान के रूप में श्रेयस आईपीएल 2025 से सबसे बड़ी उपलब्धि है. अभी वह सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस IPL के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते हैं. वह अब आधिकारिक तौर पर सीमित ओवरों की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं.”
फिलहाल भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. हालांकि, हाल ही में तूफानी प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने के बाद से श्रेयस चर्चा में हैं. श्रेयस लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें दोबारा टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.
IPL में बतौर कप्तान श्रेयस का सफर
श्रेयस अय्यर का आईपीएल में कप्तानी का सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने IPL में कप्तानी की शुरुआत 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. 2019 में उन्होंने दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया और 2020 में टीम को पहली बार फाइनल तक ले गए. इसके बाद 2022 की मेगा नीलामी में श्रेयस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम से जोड़ा और 2024 में उनकी कप्तानी में KKR ने एक दशक बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.
लेकिन खिताब जीतने के बावजूद KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, कौन बनेगा चैंपियन? कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी