इंग्लैंड सीरीज के पहले Shreyas Iyer ने बताया अपनी सफलता का मंत्र, “मैं कामयाबी के पीछे नहीं भागता…”
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. साल 2024 उनके लिए बेहद ही शानदार रहा और उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए. भारतीय टीम में वापसी पर उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में हो रही है. इस सीरीज के साथ श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया में लौट रहे हैं. इससे पहले साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो आखिरी बार खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक वीडियो बसीसीआई ने साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बताते हुए करियर को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
“मैं कामयाबी के पीछे नहीं भागता…”
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज श्रेयस अय्यर के लिए काफी अहम होने वाली है. सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी सफलता का मंत्र बताया है. उन्होंने कहा, मैं कामयाबी के पीछे नहीं भागता. मैं एक रूटीन फॉलो करता हूं जो कि मुझे सफलता दिलाता है. मेरे लिए मैं खुद ही चैंपियन हूं. मुझे लगता है कि ये सब चीजें आपके मन में होती हैं. आपको सपोर्ट करने के लिए आपके अलावा और कोई नहीं होता”.
⏪ A glorious year gone by ✨
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
And a special one with opportunities coming up 🏆
𝗗𝗲𝗳𝗶𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗦𝘂𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀 𝗳𝘁. 𝗦𝗵𝗿𝗲𝘆𝗮𝘀 𝗜𝘆𝗲𝗿 👌👌 – By @mihirlee_58
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 https://t.co/sqWsi7GM6d
साल 2024 अय्यर के लिए शानदार रहा
साल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कई खिताब अपने नाम किए हैं. आईपीएल में कोलकाता को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने ईरानी कप जीता. इसके बाद उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब अपना नाम किया था. साल 2024 में अपनी सफलता को लेकर अय्यर ने कहा, “मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं कि हमें प्रजेंट में रहना चाहिए. मैं बहुत खुशनसीब हूँ जो 2024 में मैंने इतने खिताब जीते. ये सफर आपको बहुत कुछ सिखाता है. कुछ में आप जीतते हो, कुछ में हारते हो. अगर आप किसी चीज के पीछे भागोगे तो जरूर आप उसे पा लोगे, लेकिन उसके पीछे एक सफर होता है. आप रातों रात ये सब हासिल नहीं कर सकते.
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी
श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन फिलहाल वो केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी के लिए शानदार मौका होगा. वो ये जरूर चाहेंगे कि साल 2024 की तरह ही 2025 में भी वो खिताब जीते और अगर ऐसा टीम इंडिया के साथ हो तो वो और भी अच्छा होगा. अय्यर ने भारत के लिए 62 वनडे मैचों की 57 पारियों में 2421 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 47.47 का रहा है. साल 2023 विश्व कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े थे.
ये भी पढ़िए- ऋषभ पंत और शुभमन गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान?