Shreyas Iyer: 16 चौके 4 छक्के, श्रेयस अय्यर ने फिर मचाई तबाही, ‘वन मैन आर्मी’ स्टाइल में ठोकी सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए Shreyas Iyer ने नाबाद शतकीय पारी खेली. अपने प्रदर्शन से उन्होंने चैंपियंस टॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है..
Shreyas Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) टूर्नामेंट के इस सीजन में मुंबई टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरी बार सेंचुरी लगाई है. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला. कप्तानी पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को 290 रन तक पहुंचा दिया. इसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान श्रेयस अय्यर (137) के नाबाद शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 290 रनों का स्कोर खड़ा किया. अय्यर ने कर्नाटका के खिलाफ सीजन के पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. अब लीग चरण के छठे मैच में भी उन्होंने ये कमाल दिखाया.
श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी
मुंबई ने इस मैच में 82 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे और आखिरी ओवर तक डटे रहे. उन्होंने 133 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा इस मैच में अथर्व अकोलकर ने 43 रन, सिद्धार्थ लाड ने 34 रन, शार्दुल ठाकुर (16) हार्दिक तामोरे (11), सूर्यांश शेडगे (10), विनायक भोईर (8), आयुष म्हात्रे और हर्ष विकास तन्ना ने एक-एक रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी?
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले गए 4 पारियों में दो शतक की मदद से 312 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से खूब छक्के और चौके निकले हैं. अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी कर यह बता दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट खेल रहे प्लेयर्स के लिए खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है.
श्रेयस अय्यर इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 2 फरवरी 2024 को खेला था और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में खेला था. अय्यर इस समय फॉर्म में हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 5th Test Day 1: सिडनी में 185 रन पर सिमट कर फंस गई टीम इंडिया, दूसरे दिन वापसी करेगी बुमराह ब्रिगेड?