श्रेयस अय्यर फैंस के लिए आई गुड न्यूज, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी
Shreyas Iyer: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे अय्यर अब मैदान पर वापसी करने वाले हैं.
Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है. चोट के कारण करीब दो महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे श्रेयस अब जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कैच पकड़ने की कोशिश में पसलियों में गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और कई दिनों तक अस्पताल में भी रहे.
इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अय्यर अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में थे, जहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
श्रेयस अय्यर इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, वह 30 दिसंबर तक बेंगलुरु में ही रहेंगे. भारतीय वनडे टीम में वापसी से पहले अय्यर घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी तैयारी पूरी करेंगे. इसलिए वह विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 के दो मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे.
31 साल के श्रेयस 2 जनवरी को जयपुर में मुंबई टीम से जुड़ेंगे और ग्रुप स्टेज के 5वें और छठे मैच में खेलने की उम्मीद है. ये मैच 3 जनवरी को महाराष्ट्र और 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होंगे. हालांकि, श्रेयस 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाला आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेलेंगे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे.
अय्यर पूरी तरह से फिट
श्रेयस अय्यर ने कुछ दिन पहले नेट्स में बल्लेबाजी भी शुरू कर दी थी. हाल ही में उन्हें नेट सेशन के दौरान सेफ्टी गियर पहने देखा गया था, लेकिन इससे किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि श्रेयस को लेकर पॉजिटिव खबरें मिल रही हैं. उनके मुताबिक, 3 और 6 जनवरी को मुंबई के लिए उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. नेट्स में भी वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है.
अय्यर की करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 73 वनडे मैचों में 2917 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 811 रन और 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1104 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 5 और 8 अर्धशतक जड़े हैं.