IND vs ENG: जिसकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं थी पक्की, उसने उड़ाए अंग्रेजों के होश, चैंपियंस ट्रॉफी में बनेगा गेम चेंजर
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखाई दे रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के दम पर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया.
IND vs ENG: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन जारी है. घरेलू क्रिकेट में बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अय्यर ने धमाकेदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. तीनों ही मैचों में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बरसाए और अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. पहले मैच में अगर कोहली इंजर्ड ना होते तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में भी नहीं बन रही थी. ऐसी स्थिति में उन्होंने सिलेक्टर्स के साथ साथ सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
अय्यर का शानदार फॉर्म जारी
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले मैच में उन्होंने 59 रन और दूसरे मैच में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे मैच में भी उन्होंने 78 रन बनाए. सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 173 रन बनाए.
– 59(36) in first ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
– 44(47) in Second ODI.
– 78(64) in Third ODI.
India is lucky to have a player like Shreyas Iyer at Number 4 in ODIs ⭐ pic.twitter.com/0hfBCYRJbF
प्लेइंग 11 में भी नहीं थी जगह
नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में उनकी जगह प्लेइंग 11 में भी नहीं बन रही थी. इस बात का खुलासा उन्होंने ही किया था. विराट के इंजर्ड होने के बाद उनको टीम में शामिल किया गया. टीम मैनेजमेंट का ये फैसला बेहद ही चौंकाने वाला था क्योंकि इस सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने रनों का अंबार लगाया है.
वनडे में अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया के लिए अहम बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अब तक 64 मैच खेले हैं जिसकी 59 पारियों में 2524 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 47.62 का रहा है. साल 2023 में खेले गए विश्व कप में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे.
ये भी पढ़िए- ‘सिस्टम बदल दो’, रणजी में रोहित-विराट को अचानक देख क्यों हैरान हैं कपिल देव?