---Advertisement---

 
क्रिकेट

Shubman Gill: शुभमन गिल ने कर दिया एक और बड़ा धमाका, करियर में पहली बार नसीब हुई ये ‘चीज’

Shubman Gill: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के साथ फिलहाल सबकुछ सही हो रहा है. इंग्लैंड दौरे पर उनकी कप्तानी में टीम को जीत मिली और गिल के बल्ले से ने जलवा दिखाया. अब इस स्टार कप्तान को एक और गुड न्यूज मिली है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गिल ने कमाल किया है.

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: खुद की किस्मत बदलना किसे कहते हैं, ये टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल से सीखिए. कड़ी मेहनत के दम पर पहले टीम इंडिया में जगह बनाई और आज कप्तान हैं. कप्तान बनते ही गिल के तेवर बदल गए हैं. वो पहले से और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं. इस बात की गवाही उनका बल्ला दे रहा है. पहली बार इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए गिल रनों की बारिश कर रहे हैं. उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं दिख रहा. ये खिलाड़ी पहले दो टेस्ट मैचों में 585 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़े. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर गिल ने एक नया मुकाम हासिल किया है.

हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग

शुभमन गिल ने यह मुकाम आईसीसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया है.  गिल ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की. उनके खाते में 807 रेटिंग अंक हो चुके हैं. ये पहली बार हुआ है जब गिल ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री की है. वो इस वक्त नंबर 6 पर काबिज हैं. अब नंबर 1 टेस्ट बैटर बनने का सपना जल्द ही पूरी हो सकता है. शुभमन गिल वर्तमान में टेस्ट और वनडे में टॉप 6 आईसीसी रैंकिंग बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बनने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.

15 स्थान का जंप, पहली बार टॉप 10 में एंट्री

दरअसल, आज से पहले तक गिल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 21वें नंबर पर थे. जब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चमके तो रैंकिंग में भी फायदा मिला है. इसलिए उन्हें सीधे 15 पायदान का जंप मिला है. वो छठे नंबर पर आ गए हैं. अब उनका नया टारगेट हैरी ब्रूक से नंबर 1 की कुर्सी छीनना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 147 और 8 रनों का पारियां खेली थीं. फिर दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 269 और 161 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. दो टेस्ट में उनके नाम 585 रन हो चुके हैं.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर रहा खास?

शुभमन गिल का टेस्ट करियर बेहद खास रहा है. पिछले 5 सालों में उन्होंने खूब नाम कमाया और आज कप्तान हैं. अब तक हुए 34 टेस्ट में उनके नाम 42.72 की औसत से 2478 रन हो चुके हैं. इनमें एक दोहरा, 8 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं. गिल टेस्ट में पहले ओपनिंग कर चुके हैं. वो नंबर 3 पर भी खेले, लेकिन विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 पर उन्होंने खेला और कमाल कर दिया. इस नंबर पर खेलते हुए 4 पारियों में गिल 585 रन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, एक ही झटके में तोड़ देंगे रोहित-कोहली और सहवाग का महारिकॉर्ड

नो बॉल का नियम बदला, 25 साल में करियर खत्म, अब दुनिया छोड़ गया क्रिकेट का ये दिग्गज

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.