Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. अभिषेक शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के संरक्षण में ट्रेनिंग कर रहे थे ये बात हर कोई जानता है. भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसको लेकर युवराज सिंह के एक और चेले ने कमर कस ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
वापसी को तैयार शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए वनडे में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. शुभमन का हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में रहा है जिसके चलते वो बीते कुछ समय में आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. इसी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो मोहाली में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
युवराज के साथ कर चुके हैं ट्रेनिंग
घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलने वाले शुभमन गिल भी युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं. साल 2023 में युवराज सिंह के साथ प्रैक्टिस में उन्होंने 3 महीने से भी लंबा समय बिताया था. इसके अलावा गिल और युवराज का बॉन्ड भी काफी अच्छा माना जाता है. दोनों कई बार एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं. हाल ही में गोल्फ खेलते हुए भी दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था.
Congrats @ShubmanGill on your first man of the series award 👊🏻👍🏻💪🏻 Here are some kind words on your performance from your good friend Sir @IamAbhiSharma4 🤪 pic.twitter.com/6zDVxH9MMJ
---Advertisement---— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 29, 2022
अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद अब युवराज सिंह को शुभमन गिल से भी काफी उम्मीदें होंगी. हाल ही में खेले रणजी मुकाबले में गिल के बल्ले से शतक आया था और उन्होंने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया था.
फॉर्म में वापसी का शानदार मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुभमन गिल के लिए तैयारी का अच्छा मौका होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. सीरीज में खेले 3 मैचों में गिल के बल्ले से केवल 93 रन ही निकले थे और इस दौरान उनका औसत 18.60 का रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको टीम का उपकप्तान बनाया गया है और अगर वो रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy से पहले NCA में क्या कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह? फ़िटनेस पर आया सबसे बड़ा अपडेट