गिल और सुदर्शन ने साफ किया 3 टीमों का रास्ता, जानें एक साथ कैसे मिल गई प्लेऑफ में एंट्री?
IPL 2025: गुजरात की दिल्ली के खिलाफ जीत ने आईपीएल प्लेऑफ के समीकरण पूरी तरह से बदल कर रख दिए हैं. इस एक जीत से 3 टीमों की सीधे तौर पर प्लेऑफ में एंट्री हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर
IPL 2025: आईपीएल का रोमांच एक बार फिर से अपने चरम पर है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली है. गुजरात की इस जीत ने 2 और टीमों के लिए भी प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया. दिल्ली की हार आरसीबी और पंजाब के लिए भी अच्छी साबित हुई और एक साथ तीनों टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. अगर दिल्ली गुजरात को हरा देती तो अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची होती. कैसे हुआ ये कमाल आइए आपको समझाते हैं.
Table Topper – Gujarat Titans.
Orange Cap – Sai Sudharasan.
Purple Cap – Prasidh Krishna.
THIS IS DOMINANCE…!!! 🏆 pic.twitter.com/qoBcKYxKKr---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
गुजरात की जीत ने बदले समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 10 विकेट से जीत ने आरसीबी और पंजाब को भी प्लेऑफ में एंट्री दिलाने का काम किया है. इस मैच से पहले तक कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई थी. गुजरात 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गई है तो वहीं आरसीबी, पंजाब दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. अब इन टीमों के बीच टॉप 2 में जगह बनाने की रेस होगी.
Only 1 spot remains. pic.twitter.com/VrCE4SLw7E
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2025
प्लेऑफ के लिए केवल एक जगह बची
इस मैच के बाद प्लेऑफ के लिए केवल एक जगह बची है. इसके लिए 3 टीमें दावेदार नजर आ रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात के हाथों मिली हार ने टेंशन बढ़ा दी है. इसके अलावा लखनऊ और मुंबई की टीम भी इस रेस में शामिल हैं. मुंबई और दिल्ली के 2 मैच बाकी हैं तो वहीं लखनऊ के 3 मुकाबले बाकी हैं. इन तीनों में से जिस भी टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो उसे बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
दिल्ली और मुंबई का मुकाबला होगा अहम
21 मई को दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला कई मायनों में खास होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करती हुई नजर आ सकती है. वानखेड़े में होने वाले इस मैच पर हर किसी की नजरें अब टिकी हुई हैं. इस बार प्लेऑफ का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. 17 अंक होने के बाद भी कोई टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़िए- बड़बोले शाहिद अफरीदी ने ‘भरे बाजार’ पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमा, वायरल वीडियो से दुनियाभर में शर्मसार