Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 19 अगस्त को होने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के स्क्वाड पर हर किसी की नजरें लगातार बनी हुई हैं. बीते कई दिनों से स्क्वाड में शामिल होने को लेकर कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी टीम से छुट्टी हो सकती है. ऐसे में 2 सलामी बल्लेबाजों का भी पत्ता कटता हुआ ही नजर आ रहा है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक बीसीसीआई एशिया कप के स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बाहर करने का प्लान कर रहे हैं. इसकी वजह इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं है.
एशिया कप के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए इन दोनों का टीम में होना बहुत जरूरी है. ऐसे में रेड बॉल पर फोकस करने के लिए इन दोनों को टी20 फॉर्मेट से दूर रखा जा सकता है. इसके अलावा जो ओपनर टीम में पहले से मौजूद हैं उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है तो ऐसे में मैनेजमेंट बदलाव के मूड में नहीं है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…