IND vs ENG: ‘इंजेक्शन लिया तुम…’, शुभमन गिल के सवाल से परेशान हुए भारतीय फैंस, बढ़ गई ‘धड़कनें’
IND vs ENG: ओवल टेस्ट के 5वें दिन से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. कप्तान गिल आकाशदीप से इंजेक्शन लेने की बात पूछ रहे हैं. क्या वो इंजर्ड हैं?

Akashdeep Injury: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने हैं. सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी. इसी बीच ओवल के चौथे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर से सभी भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाने का काम किया है. वायरल हो रही वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल आकाशदीप से एक सवाल पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं.
क्या इंजर्ड हैं आकाशदीप?
कप्तान शुभमन गिल को स्टंप माइक पर आकाशदीप से पूछते हुए सुना गया “इंजेक्शन लिया तुम”. इस बात से हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या आकाशदीप ओवल टेस्ट में इंजरी के साथ खेल रहे हैं? गिल के इस सवाल से साफ हो जाता है कि आकाशदीप किसी तरह से दर्द से जूझ रहे हैं.
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आकाशदीप अभी तक कुछ खास दम नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस पारी में 20 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 85 रन खर्च किए हैं और केवल 1 ही विकेट हासिल किया है. वो अभी तक पूरी तरह से लय में नजर भी नहीं आ रहे हैं.
टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन
एक वक्त पर टीम इंडिया के हाथों में लग रहा टेस्ट मैच अब पूरी तरह से इंग्लैंड के खेमे जाता हुआ दिख रहा है. जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को हार के करीब लाकर खड़ा कर ही दिया था कि प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर बाजी पलटने का काम किया. टीम इंडिया को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो पेस तिकड़ी को पूरे दम के साथ गेंदबाजी करनी होगी लेकिन अगर आकाशदीप की इंजरी सीरियस है तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी बड़ी नजर आ रही है.