IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, इस मुकाबले में GT के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और वह आईपीएल के इतिहास में किसी भी एक ग्राउंड पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 20 पारियों में यह कारनामा किया और इस मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 31 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था.
Ek hi to dil hai, har bar jeet lete ho! 💙
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 29, 2025
Our Prince becomes the 2nd fastest player to reach 1000 runs at an IPL venue! 🏟 pic.twitter.com/2ZXnvC30U6
इसके साथ ही गिल आईपीएल के इतिहास में एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मात्र 19 पारियों में यह रिकॉर्ड बना दिया था.
IPL में किसी मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 19 पारियां – क्रिस गेल (चिन्नास्वामी, बेंगलुरु)
- 20 पारियां – शुभमन गिल (नरेंद्र मोदी, अहमदाबाद)
- 22 पारियां – डेविड वॉर्नर (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद)
- 26 पारियां – शॉन मार्श (आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)
- 31 पारियां – सूर्यकुमार यादव (वानखेड़े, मुंबई)
Shubhman Gill Class😍#GTvMI pic.twitter.com/lynUDR192r
— Piyush (@piyushson17) March 29, 2025
बड़ी पारी खेलने से चूके गिल
शुभमन गिल इस मैच में बेहतरीन लय में दिख रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए. उन्होंने 27 गेंदों में 38 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि गिल एक बड़ी इनिंग खेलेंगे, लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर नमन धीर ने उनका कैच लपक लिया, जिससे उनकी पारी खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें- RR vs CSK: लगातार दो हार के बाद राजस्थान में बदलाव तय! चेन्नई के इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज? देखें संभावित प्लेइंग 11