---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: क्या अगले मैच बाहर होंगे इंजर्ड Shubman Gill? सामने आया बड़ा अपडेट

IPL 2025: गुजरात के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में इंजर्ड हो गए थे. अब वो हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं? आइए जानते हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच से वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. गुजरात के लिए मैच हारने के साथ साथ कप्तान शुभमन गिल की इंजरी ने परेशानी खड़ी कर दी है. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 84 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए. इसी के चलते वो दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए भी नजर नहीं आए. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं क्या वो अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं.

अगले मैच में खेलेंगे गिल?

गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को खेला जाएगा जिसके लिए अभी कुछ दिनों का समय है. पोस्ट मैच में इंजरी को लेकर हुए सवाल पर शुभमन गिल ने कहा, “मुझे बैक स्पेम की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही थी. इसके मैच के बाद अब हमारे पास कुछ दिनों का समय है और फिजियो किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते थे. अगला मुकाबला अहमदाबाद में है और हमारा रिकॉर्ड वहां पर शानदार रहा है.” 

शुभमन की बात से ये साफ लग रहा है कि उनकी इंजरी टीम के लिए ज्यादा परेशानी का कारण नहीं बनेगी और वो जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे.

गिल ने खेली कप्तानी पारी

राजस्थान के खिलाफ मैच में टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अभी तक इस सीजन में गिल 48 से ज्यादा की औसत से 9 पारियों में 389 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘…और कितना गिरोगे’, बड़बोले शाहिद अफरीदी को Shikhar Dhawan ने दिया करारा जवाब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.