IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच से वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. गुजरात के लिए मैच हारने के साथ साथ कप्तान शुभमन गिल की इंजरी ने परेशानी खड़ी कर दी है. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 84 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए. इसी के चलते वो दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए भी नजर नहीं आए. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं क्या वो अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं.
Gujarat Titans is nothing without you Shubman Gill 🙏#GTvRR #ShubmanGill 😔 pic.twitter.com/kvSBOQQRYA
---Advertisement---— Afghan Ali (@BroAfghan27801) April 28, 2025
अगले मैच में खेलेंगे गिल?
गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को खेला जाएगा जिसके लिए अभी कुछ दिनों का समय है. पोस्ट मैच में इंजरी को लेकर हुए सवाल पर शुभमन गिल ने कहा, “मुझे बैक स्पेम की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही थी. इसके मैच के बाद अब हमारे पास कुछ दिनों का समय है और फिजियो किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते थे. अगला मुकाबला अहमदाबाद में है और हमारा रिकॉर्ड वहां पर शानदार रहा है.”
Nothing but a LEADER taking all the blame – who was not there because of back spasm #ShubmanGill #RRvsGT pic.twitter.com/wEk7Lb12T2
---Advertisement---— Rohit Juglan (@rohitjuglan) April 28, 2025
शुभमन की बात से ये साफ लग रहा है कि उनकी इंजरी टीम के लिए ज्यादा परेशानी का कारण नहीं बनेगी और वो जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे.
गिल ने खेली कप्तानी पारी
राजस्थान के खिलाफ मैच में टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अभी तक इस सीजन में गिल 48 से ज्यादा की औसत से 9 पारियों में 389 रन बनाए हैं.
WELL DONE, SHUBMAN GILL. 👏
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
– 84 (50) with 5 fours and 4 sixes. A tremendous hand by Gill, he played a captain's knock for GT. Missed out on a great hundred here. 🔥 pic.twitter.com/wyNZt9XDPH
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘…और कितना गिरोगे’, बड़बोले शाहिद अफरीदी को Shikhar Dhawan ने दिया करारा जवाब