ENG vs IND: विराट-गावस्कर को पछाड़ शुभमन गिल ने बनाया कीर्तिमान, बदलकर रख दिया 47 साल पुराना इतिहास
ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन लगातार रन बना रहे हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. ओवल टेस्ट मैच में क्रीज पर उतरने के कुछ ही देर बाद उन्होंने नया कीर्तिमान बनाते हुए 47 साल पुराना इतिहास बदलकर रख दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज में कप्तान गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं. हर मुकाबले में वे अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसी क्रम में, 31 जुलाई (गुरुवार) को ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान गिल ने एक बड़ा कारनामा करते हुए दिग्गज विराट कोहली और सुनील गावस्कर को पछाड़कर इतिहास रच दिया.
ओवल मैदान पर केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान गिल क्रीज पर उतरे और साई सुदर्शन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. गिल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही 11 रन बनाए और 47 साल पुराना इतिहास तोड़ दिया. आइए जानते हैं गिल ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
गिल-विराट को पछाड़ नंबर वन बने कप्तान गिल
ओवल टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने लंच ब्रेक तक 15 रन बना लिए और इसी के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. अब उनके नाम एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान 737* रन दर्ज हो गए हैं. गिल ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (732 रन) और विराट कोहली (655 रन) को पीछे छोड़ दिया है.
सुनील गावस्कर ने साल 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए 732 रन बनाए थे. अब करीब 47 साल बाद गावस्कर का ये रिकॉर्ड कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ दिया है. गिल के पहले नंबर पर पहुंचने के बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
- शुभमन गिल- 737* रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- सुनील गावस्कर- 732 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
- विराट कोहली- 655 रन बनाम इंग्लैंड, 2016/17
- विराट कोहली- 610 रन बनाम श्रीलंका, 2017/18
- विराट कोहली- 593 रन बनाम इंग्लैंड, 2018